बीते दिनों आदिवासी युवक पर खुलेआम पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले के आरोपी कथित भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके मकान पर बुलडोजर चलाया गया। प्रवेश शुक्ला पर एनएसए की भी कार्रवाई की गई।
Madhya Pradesh’s BJP government engaged in damage control after urine scandal? CM Shivraj washed the feet of the victim of brutality
मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पेशाबकांड के डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। सीधी जिले में हैवानियत का शिकार आदिवासी युवक दशमत गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री आवास पहुंचा जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उसके पैर धोए और माफी भी मांगी। इसकी तस्वीरें सामने आई हैं।
बीते दिनों आदिवासी युवक पर खुलेआम पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले के आरोपी कथित भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके मकान पर बुलडोजर चलाया गया। प्रवेश शुक्ला पर एनएसए की भी कार्रवाई की गई।
इस घटना के सामने आने के बाद राज्य सरकार में खलबली मच गई थी। मुख्यमंत्री चौहान ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। इसी क्रम में दशरथ गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचा जहां मुख्यमंत्री ने उससे बातचीत की, उसके पैर धोए और माफी भी मांगी। इतना ही नहीं बाद में मुख्यमंत्री चौहान ने दशमत का सम्मान भी किया।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति जमीन पर बैठा दिखा, जिसके करीब खड़ा व्यक्ति उस पर लघुशंका कर रहा है। इस दौरान यह भी नजर आ रहा है कि जमीन पर बैठा व्यक्ति दहशत में है। इस वीडियो के वायरल होने पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा था मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए।
वहीं, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा था कि प्रदेश के सीधी जिले से एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है। आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
whyride