#हादसा | बताया जा रहा कि वाहन में सवार 12 यात्रियों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। आठ घायलों का राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
J&K | Four died and five sustained injuries after a car met with an accident in the Thanamandi area of Rajouri
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। सुबह कार के खाई में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि राजौरी जिले के थानामंडी में यात्रियों को ले जा रही कार का ड्राइवर कार से नियंत्रण खो बैठा और वह गहरी खाई में गिर गया।
बताया जा रहा कि कार में सवार 12 यात्रियों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। आठ घायलों का राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।




