उप्र: सहारनपुर में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर को मारी गोली

MediaIndiaLive 1

Bhim Army chief shot at in Saharanpur

Uttar Pradesh | Chandra Shekhar Aazad, national president of Aazad Samaj Party - Kanshi Ram and Bhim Army leader's convoy attacked by armed men in Saharanpur.
Bhim Army chief shot at in Saharanpur

जिस समय ये हमला हुआ तब चंद्रशेखर दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे। तभी, बीच रास्ते देवबंद में उनके काफिले पर हमला हो गया। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि चंद्रशेखर की पीठ को गोली छूकर निकली है।

Uttar Pradesh | Chandra Shekhar Aazad, national president of Aazad Samaj Party – Kanshi Ram and Bhim Army leader’s convoy attacked by armed men in Saharanpur.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला हुआ है। कुछ हथियारबंद लोगों ने उन पर फायरिंग की है। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। यूपी पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। जिस समय ये हमला हुआ तब चंद्रशेखर दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे। तभी, बीच रास्ते देवबंद में उनके काफिले पर हमला हो गया।

भीम आर्मी नेता और आजाद समाज पार्टी-कांशीराम प्रमुख चंद्र शेखर आजाद ने कहा कि मुझे ठीक से याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उन्हें पहचान लिया. उनकी कार सहारनपुर की ओर चली गई। हमने यू-टर्न ले लिया. घटना के समय मेरे छोटे भाई सहित हम पांच लोग कार में थे। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि चंद्रशेखर की पीठ को गोली छूकर निकली है। वह अस्पताल में हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यूपी पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देवबंद में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर पर कुछ हथियारबंद लोगों ने फायरिंग कर दी, जो उनके पास से गुजरी है। हालांकि, अभी वह ठीक हैं। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फायरिंग की घटना में चंद्रशेखर की कार के शीशे भी टूट गए हैं। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

One thought on “उप्र: सहारनपुर में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर को मारी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राफेल सौदे में जो घोटाला हुआ, वही प्रीडेटर ड्रोन खरीद में दोहराया: कांग्रेस

Mistakes in Rafale deal being repeated in Predator drone purchase: Congress
Mistakes in Rafale deal being repeated in Predator drone purchase: Congress

You May Like

error: Content is protected !!