उप्र: भीषण गर्मी में बिजली कटौती से फूटा गुस्सा, सड़कों पर उतरे लोग

MediaIndiaLive

UP | Ghaziabad: People’s anger erupted due to power cut amid rising heat, people took to the streets

UP | Ghaziabad: People’s anger erupted due to power cut amid rising heat, people took to the streets
UP | Ghaziabad: People’s anger erupted due to power cut amid rising heat, people took to the streets

हंगामा कर रहे लोगों ने कहा कि सुबह से बिजली नहीं आने से पानी की भी समस्या बढ़ गई है। पुलिसकर्मियों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से बात की।

UP | Ghaziabad: People’s anger erupted due to power cut amid rising heat, people took to the streets

बढ़ती गर्मी के कारण बिजली का लोड लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके कारण गाजियाबाद के कई इलाकों में या तो वोल्टेज कम आ रहा है या बिजली कई घंटों तक गायब है। बिजली की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं और आम लोग सड़कों पर भी उतर आए हैं।

बीती रात गाजियाबाद के नंदग्राम थाने के सेवानगर गली नंबर 10 में सुबह छह से रात नौ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने पर देर रात लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कॉलोनी के लोगों ने सोमवार बाजार कट पर पहुंचकर दिल्ली-मेरठ रोड पर जाम लगा दिया।

कॉलोनी के लोग महिलाओं पुरुषों और बच्चों के साथ रोड पर आ गए और हाथ में लाठी डंडा लेकर उन्होंने रोड को जाम कर दिया। करीब 25 मिनट तक गाजियाबाद-मेरठ रोड जाम रहा और उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से बात की और साथ ही साथ लोगों को समझा-बुझाकर रोड को खुलवाया।

हंगामा कर रहे लोगों ने कहा कि सुबह से बिजली नहीं आने से पानी की भी समस्या बढ़ गई है। लोगों ने कहा कि जब तक बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं की जाती है, तब तक वह रोड से नहीं हटेंगे। पुलिसकर्मियों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से बात की। पता चला कि ओवरलोडिंग के कारण कई दिनों से लो वोल्टेज और हाई वोल्टेज की समस्या बनी हुई थी। एसडीओ एसएन पटेल ने बताया कि ट्रिपिंग की समस्या के स्थायी निराकरण के लिए उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने का काम चल रहा है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: ठाकुरगंज-बहादुरगंज के बीच मेची नदी पर निर्माणाधीन पुल धंसा

NEGLIGENCE SEEN IN CONSTRUCTION OF ANOTHER BRIDGE IN BIHAR
NEGLIGENCE SEEN IN CONSTRUCTION OF ANOTHER BRIDGE IN BIHAR

You May Like

error: Content is protected !!