उत्तर प्रदेश के उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लगी। पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
Fire broke out in a factory in Uttar Pradesh’s Unnao
उन्नाव में मंगलवार तड़के चमड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया। ये फैक्ट्री लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के दही चौकी के पास स्थित है। जानकारी होने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
आग इतनी भयंकर थी कि कानपुर और लखनऊ से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। हालांकि अभी आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में करोड़ों का नुकसान हुआ है। हालांकि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी
दही थाना क्षेत्र में एसके इंटरनेशनल लेदर फैक्ट्री में सुबह आग लगी तो वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दही थाना पुलिस और फायर स्टेशन उन्नाव की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
10 गाड़ियां आग बुझाने में लगी थीं
जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग ने कानपुर और लखनऊ से दो-दो दमकल की गाड़ियों को बुलाया। करीब 10 गाड़ियों ने 5 घंटे मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया है। लेकिन आग पूरी तरह नहीं बुझ सकी है। धीमे-धीमे अभी भी धुआं निकल रहा है। पुलिस का कहना है कि एहतियात के तौर पर आसपास की फैक्ट्रियों में रखे ज्वलनशील पदार्थों को हटवाया गया है।
5 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
इस दौरान हाईवे पर भी जाम लग गया था। हाईवे पर किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, इसके लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यातायात को सुचारू रूप से शुरू कराया गया है। फायर स्टेशन अफसर शिवराम यादव ने बताया कि आग लगने की सूचना पर तत्काल उन्नाव में मौजूद दमकल की गाड़ियों को भेजा गया था। लेकिन आग तेज होने के चलते कानपुर और लखनऊ से भी गाड़ियों को बुलाना पड़ा।
उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में करोड़ों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक, जांच पड़ताल की जा रही है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।




