दिल्ली के मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास स्थित ज्ञाना बिल्डिंग में आग लग गई। छात्रों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई।
People escape using wires as fire breaks out in a building located in Delhi’s Mukherjee Nagar
दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लग गई है। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई और छात्रों का रेस्क्यू किया। मौके पर फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां आग बुझाने में जुटी । आग इतनी भयावह थी कि कुछ स्टूडेंट्स ने कूदकर अपनी जान बचाई।
बताया जा रहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके के पास इस इमारत 12 बजे आग लगी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि इमारत में आग लगने के बाद कैसे छात्र अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से लटक लटक कर कूद रहे हैं।
तीसरी मंजिल में एक बिजली के मीटर में आग लगी थी। हालांकि, आग बड़ी नहीं थी, लेकिन धुंआ उठने के बाद बच्चे पैनिक हो गए और बिल्डिंग से पीछे के रास्ते से उतरने लगे। छात्र रस्सी के सहारे इमारत से नीचे उतरे। इस दौरान 4 छात्र जख्मी भी हो गए।