मध्य प्रदेश सरकार के 3 मंत्रालयों के दफ्तर में आग हादसा या साजिश? कई हजार फाइलें ख़ाक

MediaIndiaLive

Is there any conspiracy behind the fire in the offices of 3 ministries of Madhya Pradesh government?

Is there any conspiracy behind the fire in the offices of 3 ministries of Madhya Pradesh government?
Is there any conspiracy behind the fire in the offices of 3 ministries of Madhya Pradesh government?

मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण सुभाष यादव ने कहा कि यह मध्य प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार की लपटें हैं। महत्वपूर्ण विभागों के भ्रष्टाचार की फाइलें जलकर नहीं जलाकर खाक कर दी है।

Is there any conspiracy behind the fire in the offices of 3 ministries of Madhya Pradesh government? Control found after hard work with the help of army

मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्रालयों के दफ्तरों वाले भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग अब काबू में तो आ गई है, लेकिन सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि क्या किसी साजिश के तहत आग लगाई गई थी? आग पर विपक्षी नेताओं ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा, “व्यापम कांड में गवाहों को मिटाया गया, इस बार सबूतों को जलाया जा रहा है।”

मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण सुभाष यादव ने ट्वीट कर कहा, “यह मध्य प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार की लपटें है जो उठ रही है, आदिम जाति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोकनिर्माण विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, EOW, लोकायुक्त जैसे महत्वपूर्ण विभागों के भ्रष्टाचार की फाइलें जलकर नहीं जलाकर खाक कर दी है।”

भोपाल में सोमवार दोपहर करीब 4 बजे सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई थी। देर शाम तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। तीसरी मंजिल से शुरू हुई आग की लपटें फैलते हुए छठी मंजिल तक पहुंच गईं। देखते ही देखते पूरा भवन धूं-धूं करके जल उठा। बताया गया है कि इमारत में तीसरी मंजिल पर पहले शॉर्ट सर्किट हुआ और इससे एसी ब्लास्ट हो गया। इसके बाद आग फैलती चली गई। आग इतनी भयावह थी कि उस पर काबू पाने में करीब 14 घंटे लगे। दमकल कर्मी, फायर फाइटर्स तो आग बुझाने के लिए जुटे ही रहे, यहां तक कि आग पर काबू पाने के लिए सेना तक को बुलाना पड़ा। देर शाम मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कहने पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स को भी आग बुझाने में सहायता करने के निर्देश दिए।

सतपुड़ा भवन में लगी इस आग में भले ही कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन सरकारी लिहाज से इस आग से काफी बड़ा नुकसान हुआ है। इस भवन में जहां आग लगी, वहां मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण विभाग, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर हैं। अनुमान है कि आग लगने से इनमें रखे फाइलें और फर्नीचर जलकर राख हो गए। यही नहीं आग से संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की स्थापना शाखा, नर्सिंग शाखा, शिकायत शाखा, लेखा शाखा, आयोग शाखा एवं विधानसभा प्रश्न आदि को भी नुकसान पहुंचा है।

सतपुड़ा भवन में लगी आग के शुरुआती कारणों को जानने के लिए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान चौहान ने कमेटी घोषित की है। कमेटी में एसीएस होम राजेश राजौरा, पीएस अर्बन नीरज मंडलोई, पीएस पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी फायर रहेंगे। कमेटी के सदस्य जांच के शुरूआती कारणों का पता लगाकर रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौपेंगे।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: रुड़की में युवक की मौत पर बवाल, पथराव-लाठीचार्ज, 5 पुलिसकर्मी घायल, धारा 144 लागू

Uproar over death of youth in Roorkee, stone-pelting-lathicharge, 5 policemen injured, Section 144 invoked
Uproar over death of youth in Roorkee, stone-pelting-lathicharge, 5 policemen injured, Section 144 invoked

You May Like

error: Content is protected !!