बिहार में भीषण गर्मी का सितम, स्कूलों में बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टी, जानें कब होगी राहत की बारिश?

MediaIndiaLive

People suffering due to humid heat in Bihar, schools up to 12th closed till June 18, know when will it rain for relief?

People suffering due to humid heat in Bihar, schools up to 12th closed till June 18, know when will it rain for relief?
Bihar, schools up to 12th closed till June 18

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने आदेश में कहा है कि अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए स्कूलों को बंद किया गया है।

People suffering due to humid heat in Bihar, schools up to 12th closed till June 18, know when will it rain for relief?

बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश इलाकों में सोमवार को उमस भरी गर्मी के कारण लोग परेशान हैं। पटना और कई क्षेत्रों में रविवार शाम को हुई बारिश के बाद सोमवार को तेज धूप निकली। इस बीच, पटना जिला प्रशासन ने गर्मी को देखते हुए प्री स्कूल से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को 18 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने आदेश में कहा है कि अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए स्कूलों को बंद किया गया है। गर्मी को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखा गया है।

वैसे, पटना में रविवार की शाम को मौसम का मिजाज बदला और तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन, सोमवार को फिर से तीखी धूप निकली है।

इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है। इधर, विभाग ने अगले दो दिनों में बिहार में मानसून के पहुंचने की भी संभावना जताई है।


मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले एक दो दिनों में बिहार में मानसून पहुंचने की संभावना है। बिहार में पुरवा हवा के प्रभाव से लोगों को पसीने वाली गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जबलपुर: भाजपा सरकार पर प्रियंका गांधी का हमला, कहा- हर महीने एक नया घोटाला हो रहा है

Smt. priyanka gandhi addresses the public in Jabalpur, Madhya Pradesh.
Live | Smt. priyanka gandhi addresses the public in Jabalpur, Madhya Pradesh.

You May Like

error: Content is protected !!