#देखें_वीडियो | रेल हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 लोग घायल हैं। शुक्रवार को तीन ट्रेनों की टक्कर हुई थी।
#WATCH_VIDEO | Odisha Train Accident: Rescue teams working on cutting through last bogie to rescue victims
ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 लोग घायल हैं। शुक्रवार को तीन ट्रेनों की टक्कर हुई थी। मौके पर बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। NDRF, ODRAF और दमकल विभाग अब भी बोगी को काटने और लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।




