उज्जैन के महाकाल लोक मंदिर में आंधी से सप्तऋषियों की कई मूर्तियां क्षतिग्रस्त

MediaIndiaLive

Madhya Pradesh | Six idols of the Saptarishis damaged due to strong wind in Ujjain’s Mahakal Lok Temple

Madhya Pradesh | Six idols of the Saptarishis damaged due to strong wind in Ujjain's Mahakal Lok Temple
Madhya Pradesh | Six idols of the Saptarishis damaged due to strong wind in Ujjain’s Mahakal Lok Temple

उज्जैन के महाकाल लोक मंदिर में आंधी के कारण सप्तऋषियों की छह मूर्तियां क्षतिग्रस्त हुईं

Madhya Pradesh | Six idols of the Saptarishis damaged due to strong wind in Ujjain’s Mahakal Lok Temple

रविवार को तेज आंधी बारिश के कारण महाकाल लोक की 6 मूर्तियां धराशायी हो गई। महाकाल लोक में स्थित सप्तऋषि की सात में से छः मूर्तियां पेडस्टल से नीचे उस समय गिरी जब वहां पर हजारो श्रद्धालु मौजूद थे। गनीमत ये रही कि किसी भी श्रद्धालु को चोंट नहीं आई है, लेकिन महाकाल लोक की मूर्तियां गिरने से यहाँ पर हुए करोडो रुपए के कामो पर सवाल जरूर खड़े हुए है।

उज्जैन में शाम करीब 4 बजे अचानक तेज आंधी और बारिश के चलते शहर के कई इलाको में पेड़ और घर गिर गए। महाकाल मंदिर में भी सप्तऋषि के 6 मूर्तियां गिर गई , जिससे मूर्तियों में काफी नुकसान हुआ है। जैसे ही मूर्तियां गिरी मंदिर समिति के कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं को वहां से बाहर कर दिया, जिससे जन हानि नहीं हुई। हादसे में कई श्रद्धालु बाल-बाल बचे। मूर्ति गिरने की खबर पर उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम, एसपी सचिन शर्मा, एसडीएम अनुकूल जैन, एसडीएम कल्याणी पांडे और मंदिर प्रशासक संदीप सोनी पहुंचे। यहाँ उन्होंने क्रेन की मदद से मूर्तियों को हटाना शुरू करवाया। कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने बताया कि तेज हवाओं के कारण मूर्ति गिरी है। मूर्ति गिरने के तुरंत बाद श्रद्धालुओं की इंट्री महाकाल लोक में बंद कर दी गई। सभी मूर्तियों को हटाने या जो अच्छी मूर्तियां है उन्हें लगाने के बाद ही आम लोगो को इंट्री दी जायेगी।

कम्पनी नयी मूर्तियां बनाकर देगी

उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने बताया की मूर्तियों की एज 10 साल थी, मूर्ति बनाने वाली कम्पनी गुजरात की एमपी बाबरिया की काफी राशि धरोहर के रूप में हमारे पास है। सभी मूर्तियां डिफेक्ट लायबिलिटी में है। कंपनी नई मूर्तियां बनाकर देंगी। गनीमत ये रही की कोई जन हानि नहीं हुई है। 10 से 25 फीट ऊंची ये मूर्तियां लाल पत्थर और फाइबर रेनफोर्स प्लास्टिक (एफआरपी) से बनी हैं। इन पर गुजरात, ओडिशा और राजस्थान के कलाकारों ने कारीगरी कर इसे करीब 5 वर्षो में तैयार किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2022 को उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के नए परिसर ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण किया था। घटना के लिए जिम्मेदारी तय कर एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल मूर्तियों को पुर्नस्थापित करने के लिए महाकाल लोक को बंद किया गया है।

दूकान पर पेड़ गिरा एक की मौत

तेज आंधी और बारिश से जिले में काफी नुकसान हुआ है। शहर के छोटा सराफा में स्कॉच टेलर की दुकान पर एक भारी भरकम पेड़ गिर गया। जिससे वहां काम करने वाले 45 वर्षीय अयाज उर्फ़ पप्पू की मौत हो गई। यहाँ काम करने वाले एक शख्स को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आक्याजागीर गाँव में पेड़ गिरने से भैंस की मौत हो गई ,वहीं शहर के पवासा क्षेत्र में एक घर की दीवार गिरने से दो बच्चे घायल हो गए।

पुराना बरगद का पेड़ गिरा

शहरी क्षेत्र के छोटा सराफा में नृसिंह मंदिर के सामने स्थित जैन मंदिर में लगा पुराना बरगद का पेड़ तेज आंधी चलने के कारण जड़ से उखड़कर जमीन पर आ गिरा। पेड़ गिरने से कुछ लोगों के घायल होने और वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। पेड़ गिरने के कारण विद्युत लाईन की केबल टूटकर गिर गई। जिसके कारण पूरे क्षेत्र में विद्युत सप्लाय बंद हो गया। सूचना मिलने के बाद प्रशासन और नगर निगम के साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे।

दिन का तापमान घटा

सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में आने के बाद से शुरू हुए नौतपा के चौथे दिन ही रविवार को बदले मौसम ने शहर में व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। मौसम बदलने के बाद मौसम विशेषज्ञ के अनुसार हवा की गति करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रही। वहीं वेधशाला में दर्ज मौसम के रिकार्ड में पिछले 24 घंटे के दौरान दिन के अधिकतम तापमान में 6 डिग्री की गिरावट आई है। रविवार को दर्ज दिन का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अक्षय कुमार ने अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम का दौरा किया और पूजा-अर्चना की

Uttarakhand | Bollywood actor Akshay Kumar visited Jageshwar Dham in Almora today and offered prayers.
Uttarakhand | Bollywood actor Akshay Kumar visited Jageshwar Dham in Almora today and offered prayers.

You May Like

error: Content is protected !!