जब 50% केंद्र और 50% राज्य दे रहा है तो नाम (योजना का) फिर केंद्र सरकार क्यों तय करे?: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल
When 50% is being given by the Center and 50% by the state, then why should the Modi gov. decide the name (of the scheme? Baghel
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले कई योजनाएं भारत सरकार की होती थीं बाद में 90% केंद्र सरकार देती थी (वित्तीय सहायता) और 10% राज्य सरकार। अब अधिकांश योजनाएं 50%-50% हो गई हैं। जब 50% केंद्र और 50% राज्य दे रहा है तो नाम (योजना का) फिर केंद्र सरकार क्यों तय करे? नाम राज्य सरकार के साथ मिलकर तय करना चाहिए।