वित्त मंत्रालय ने जो नोटिस जारी किया है, उसके मुताबिक यह 75 रुपए का सिक्का गोलाकार होगा और इसका क्षेत्रफल 44 मिलीमीटर होगा। इस सिक्के सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा और इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर, और 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु का मिश्रण होगा।
Government will launch a coin of 75 rupees on the inauguration of the new Parliament House, read what is its specialty
प्रधान मंत्री मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। हालांकि 21 विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया है और राष्ट्रपति के हाथों उद्घाटन कराने की मांग की है। इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को ऐलान किया कि नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपए का सिक्का जारी किया जाएगा। इस सिक्के पर नए संसद भवन परिसर की तस्वीर छपी होगी।
वित्त मंत्रालय ने जो नोटिस जारी किया है, उसके मुताबिक यह 75 रुपए का सिक्का गोलाकार होगा और इसका क्षेत्रफल 44 मिलीमीटर होगा। इस सिक्के सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा और इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर, और 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु का मिश्रण होगा। सिक्के की बाईं परिधि पर देवनागरी लिपि में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। इसी तरह, ऊपरी परिधि में देवनागरी लिपि में संसद भवन होगा और निचली परिधि में अंग्रेजी में संसद भवन होगा। गौरतलब है कि यह सिक्का भारत सरकार की कोलकाता टकसाल द्वारा बनाया गया है।