स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। प्रदेश में जिस तरह से गुलदार के हमलों की खबर आ रही है, उससे दहशत और बढ़ गई है।
Uttarakhand | Leapard is continuously seen in Mussoorie, people in panic
उत्तराखंड के मसूरी शहर में नाग मंदिर हाथी पांव मार्ग स्थित भगवान शंकर आश्रम के पास एक माह में तीसरी बार गुलदार दिखाई दिया, गुलदार आश्रम के मुख्यद्वार के आसपास दिखाई दिया। भगवान शंकर आश्रम के गेट पर लगे सीसीटीवी में शनिवार को रात 8 बजकर 33 मिनट पर गुलदार की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई। महीने में तीसरी बार गुलदार दिखने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। दहशत के कारण लोगों ने अपने घर से निकला बंद कर दिया। आश्रम के पास पहले भी दो बार गुलदार दिखाई दिया था। स्थानीय लोगों का कहना है एक माह में तीसरी बार गुलदार दिखाई दिया है, जिससे लोगों का अंधेरे में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। प्रदेश में जिस तरह से गुलदार के हमलों की खबर आ रही है, उससे दहशत और बढ़ गई है। क्यारकुली-भट्टा की प्रधान कौशल्या रावत ने कहा कि आबादी क्षेत्र में गुलदार का आना चिंताजनक है।
वन विभाग को सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाने चाहिए। डीएफओ आशुतोष सिंह ने कहा कि पिछले दिनों गुलदार दिखाई दिया था, उस दौरान भी क्षेत्र में गश्त की गई थी। अब फिर से गश्त बढ़ाई जाएगी। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। बताया कि क्षेत्र में वन विभाग की टीम भेज दी है।