ICSE का बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी, 10वीं में 98.94% और 12वीं में 96.93% छात्र पास

MediaIndiaLive

CISCE results declared: Pass percentage in Class 10 at 98.94%, Class 12 at 96.93%

CISCE results declared: Pass percentage in Class 10 at 98.94%, Class 12 at 96.93%

आईसीएसई 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को चार या अधिक विषयों में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं, जिनमें से एक अंग्रेजी होनी चाहिए। वहीं 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं।

CISCE results declared: Pass percentage in Class 10 at 98.94%, Class 12 at 96.93%

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) ने 2023 बोर्ड एगजाम के रिजल्ट आज जारी कर दिए हैं। आईसीएसई 10वीं बोर्ड में इस साल का पास प्रतिशत 98.94 फीसद रहा है, जबकि 12वीं का पास प्रतिशत 96.93 फीसद रहा। पिछले साल की तुलना में दोनों कक्षाओं में पास प्रतिशत में कमी दर्ज की गई है। छात्र सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में पूरे देश भर से 2.5 लाख छात्र शामिल हुए थे। इन परीक्षाओं का रिजल्ट दोपहर 3 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। आईसीएसई के लिए कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष 27 फरवरी से शुरू हुईं थी, जो करीब 1 महीने तक चलीं और 29 मार्च को समाप्त हुईं। वहीं आईएससी कक्षा 12 की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू हुई थी और अंतिम परीक्षा की तारीख 31 को मार्च थी।

दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं को मिलाकर इस साल लगभग 2.5 लाख छात्र सीआईएससीई की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। आईसीएसई 12वीं परीक्षा 2023 को पास करने के लिए, छात्रों को चार या अधिक विषयों में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं। इन 4 विषयों में से एक अंग्रेजी का होना चाहिए। वहीं आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं।

इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने 12 मई को दसवीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट घोषित किया था। सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। गौरतलब है कि दसवीं बोर्ड परीक्षा, देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा में 21 लाख 65 हजार 805 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 20 लाख 16 हजार 779 छात्र पास हुए हैं। इनमें से 2 प्रतिशत छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चारधाम यात्रा के लिए अलर्ट जारी, बारिश और बर्फबारी की संभावना

IMD’s warning again amid Chardham Yatra,, rain and snowfall alert issued
IMD’s warning again amid Chardham Yatra,, rain and snowfall alert issued

You May Like

error: Content is protected !!