जलकर खाक हुआ पालघर का स्टूडियो, 5 महीने पहले मिली थी एक्ट्रेस तुनिषा की लाश

Fire guts Palghar studio where Tunisha Sharma was found dead

Fire guts Palghar studio where Tunisha Sharma was found dead
Fire guts Palghar studio where Tunisha Sharma was found dead

इसी स्टूडियो में 24 दिसंबर 2022 को धारावाहिक ‘अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की शूटिंग कर रही 21 साल की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की लाश मिली थी। सेट के एक वॉशरूम में उन्हें फांसी पर लटका पाया गया था। एक दिन बाद उनके प्रेमी शीजान खान को गिरफ्तार किया गया था।

Fire guts Palghar studio where Tunisha Sharma was found dead

महाराष्ट्र के पालघर में शुक्रवार आधीर रात को एक शूटिंग स्टूडियो रहस्यमयी तरीके से आग में जलकर खाक हो गया। खास बात यह है कि पांच महीने पहले इसी स्टूडियो में टेलीविजन एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की लाश मिली थी। तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके प्रेमी शीजान खान को गिरफ्तार किया गया था।

एक अधिकारी के मुताबिक, मुंबई से करीब 40 किलोमीटर दूर वसई शहर के कामन स्थित भजनलाल स्टूडियो में आधी रात को आग लगने की खबर मिली। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए वसई और विरार से दमकल टीमों को भेजा गया था। आखिरकार शनिवार तड़के करीब चार बजे आग बुझा दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि घटना के वक्त स्टूडियो में कोई नहीं था और इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि आग लगने के कारण पूरा स्टूडियो जलकर खाक हो गया है। अधिकारी ने कहा कि फिलहाल आग लगने का कारण या शूटिंग स्थल को हुए नुकसान के बारे में अभी ठीक-ठीक जानकारी नहीं है।

गौरतलब है कि इसी स्टूडियो में 24 दिसंबर 2022 को 21 साल की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की लाश मिली थी। वह धारावाहिक ‘अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की शूटिंग कर रही थीं। सेट के एक वॉशरूम में उन्हें फांसी पर लटका पाया गया था, जिसने मनोरंजन जगत में भारी हंगामा मचाया था। एक दिन बाद उनके प्रेमी शीजान खान को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और लगभग तीन महीने जेल में रहने के बाद मार्च में उसे जमानत दे दी गई।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

3 thoughts on “जलकर खाक हुआ पालघर का स्टूडियो, 5 महीने पहले मिली थी एक्ट्रेस तुनिषा की लाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

"BJP की लंका जल गई" बोले, MVA नेता; कर्नाटक के नतीजों पर महाराष्ट्र में भी जश्न

Celebration in Maharashtra on the results of Karnataka, MVA leaders said – BJP's Lanka has been burnt
Celebration in Maharashtra on the results of Karnataka, MVA leaders said – BJP's Lanka has been burnt

You May Like

error: Content is protected !!