पंजाब: अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास 5 दिन के अंदर तीसरा विस्फोट, 5 गिरफ्तार

MediaIndiaLive

Punjab | Five held after third blast near Golden Temple in a week

Punjab | Five held after third blast near Golden Temple in a week
Punjab | Five held after third blast near Golden Temple in a week

बताया जा रहा है कि ये धमाका गलियारा साइड स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस तीनों धमाकों की कड़ियों को जोड़ने की भी कोशिश कर रही है।

Punjab | Five held after third blast near Golden Temple in a week

पंजाब के अमृतसर में एक फिर ब्लास्ट हुआ है। गुरुवार की सुबह में एक बार फिर यहां धमाका हुआ है। बीते एक हफ्ते में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास ही 3 बार धमाके हो चुके हैं। गुरुवार धमाके की आवाज के बाद पुलिस कर्मी और फोरेंसिक टीम के सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे और फिलहाल जांच जारी है। वहीं लगतार हो रहे धमाके से लोग दहशत में है।

बताया जा रहा है कि ये धमाका गलियारा साइड स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पंजाब पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी धमाके की जांच में जुट गई है। हालांकि, अभी तक धमाके के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस तीनों धमाकों की कडि़यों को जोड़ने की भी कोशिश कर रही है।

घटना स्‍थल पर पहुंचे अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने कहा, “हमें रात में 12:15 बजे के आसपास जानकारी मिली की एक धमाके जैसी भारी आवाज सुनाई दी है शायद फिर से धमाका हुआ है। हम अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि यह एक धमाका था इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि 8 मई को स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हुआ था। कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूटकर बिखर गए थे। इसी स्थान पर 6 मई को भी विस्फोट हुआ था।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हादसा | उप्र: एटा में कबाड़ी की दुकान में घुसी स्कॉर्पियो कार, 4 की मौत; 2 गंभीर

Uttar Pradesh | Scorpio car rammed into a scrap shop in Etah, 4 killed; 2 critical
Uttar Pradesh | Scorpio car rammed into a scrap shop in Etah, 4 killed; 2 critical

You May Like

error: Content is protected !!