पाक में हालात बेकाबू, बवाल जारी, इमरान खान के लिए पुलिस लाइन में ही लगेगी अदालत
Situation bad in Pakistan, court will be held in police line for Imran Khan
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात बेकाबू हो गए हैं। कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की जा रही है। पूरे देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर रोक लगा दी गई है। अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेज को भी बंद कर दिया गया है।
पाकिस्तान के बेकाबू हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना के कोर कमांडर के घर में आग लगा दी। सेना मुख्यालय में भी तोड़फोड़ की खबरें सामने आई हैं। पूरे देश में 30 दिनों के लिए धारा-144 लागू कर दी गई है।
इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लाइन में ही अदालत लगाई जाएगी। एनएबी ने इमरान खान की 14 दिन की रिमांड मांगी है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से जानकारी सामने आई थी कि इमरान की कोर्ट में पेशी की जा सकती है, हालांकि अब साफ कर दिया गया कि इमरान को जहां हिरासत में रखा गया है वहीं से इस मामले की सुनवाई होगी।
whyride