कोलकाता में राजभवन के पास सराफ भवन की ऊपरी मंजिल पर लगी आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझानें में जुटीं
Fire erupts in building near West Bengal Raj Bhavan
कोलकाता में राजभवन के पास सराफ भवन की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
पश्चिम बंगाल सरकार में आग और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि दमकल विभाग की 10 गाड़ियां आग को बुझाने का काम कर रही हैं। हमने और दमकल की और गाड़ियां बुलाई हैं। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
https://whyride.info/ – whyride
whyride