#हादसा | मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास तेज रफ्तार ट्रक और कार में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना सुबह करीब पांच बजे की है।
Horrific road accident in Chhattisgarh, 4 people of the same family died in a car-truck collision
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास तेज रफ्तार ट्रक और कार में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना सुबह करीब पांच बजे की है।
यह भी पढ़ें… हादसा | मध्य प्रदेश: खरगोन में पुल से गिरी बस, 15 की मौत,25 घायल
यह भी पढ़ें… हादसा | उप्र: मुरादाबाद में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत, भात देने जा रहे थे
खबरों के मुताबिक, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दर्दनाक हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना तत्काल मोरगा चौकी पुलिस को दी गई। मोरगा चौकी प्रभारी अश्वनी निरंकारी ने बताया कि मृतक मनोज कुमार तिर्की अम्बिकापुर के रहने वाले थे, वे जगदलपुर में सरकारी विभाग में पदस्थ थे।