#हादसा | राजस्थान के हनुमानगढ़ में इंडियन एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है।
IAF’s MiG-21 crashes in Rajasthan; two civilians killed, pilot safe
Two civilian women died and a man was injured after the plane crashed on their house in Bahlolnagar district. Rescue operation underway
राजस्थान के हनुमानगढ़ में बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक यहां इंडियन एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, फिलहाल पायलट के सुरक्षित होने की खबर सामने आई है।
यह भी पढ़ें… सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के पास क्रैश
जानकारी के मुताबिक यह हादसा आज सुबह बहलोल नगर में हुआ है। बताया जा रहा है कि वायुसेना का यह विमान सूरतगढ़ से आ रहा था। विमान में बैठे पायलटों को लगने लगा कि यह अब हादसे का शिकार हो जाएगा, तो वह पैराशुट की मदद से विमान से बाहर निकल गए। जानकारी के मुताबिक, दोनों पायलटों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।