जब से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हुई है तब से मौसम लगातार खराब हो रहा है. केदारनाथ धाम में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है.
Kedarnath Yatra Registrations Suspended Till May 8 Amid Bad Weather Conditions in Kedarghati
केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए 8 मई तक रजिस्ट्रेशन पर रोक रहेगी. पर्यटन विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक 10 मई तक केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए 1.26 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.एक महीने से भी कम समय के भीतर अभी तक केदारनाथ धाम में 1.23 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं. 10 मई से आगे के स्लॉट के लिए रजिस्ट्रेशन जैसे ही शुरू होगा श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा सकते हैं. दरअसल, मौसम बार-बार खराब हो रहा है जिस कारण अभी यात्रा पंजीकरण रोक दिया गया है.
यह भी पढ़ें… उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में पिछले एक सप्ताह से हिमपात जारी, बर्फ को हटाया जा रहा
यह भी पढ़ें… चारधाम यात्रा: केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी, भैरव गदेरा में ग्लेशियर टूटा, पैदल मार्ग ध्वस्त
आने वाले 4 दिनों तक खराब रह सकता है मौसम
जब से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हुई है तब से मौसम लगातार खराब हो रहा है. केदारनाथ धाम में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है. मौमस खराब होने की वजह से अभी बीच में केदारनाथ धाम की यात्रा को रोक दिया गया था जिसके बाद फिर से शुरू किया गया है. अभी भी मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले 4 दिनों तक केदारनाथ धाम में मौसम खराब हो सकता है. हालांकि चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन सुचारू रूप से करा सकते हैं.
25 अप्रैल को खुले थे केदारनाथ धाम के कपाट
इस साल केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुले थे. तब से लगातार केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है. यह पहली बार है जब चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है. अब बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी श्रद्धालु चार धाम की यात्रा नहीं कर सकता है. इस साल चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के कोटे को भी खत्म कर दिया गया है जिसके बाद से रजिस्ट्रेशन में तेजी आ रही है. इस बार टोकन व्यवस्था के जरिए श्रद्धालु केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे हैं.
कैसे करें केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन?
श्रद्धालु केदारनाथ धाम के लिए https//registrationaldtouristcare.uk.gov.in वेबसाइट के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. श्रद्धालु 8394833833 मोबाइल नंबर के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस नंबर पर व्हॉट्सएप के जरिए श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 01351364 के जरिए भी श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. श्रद्धालु मोबाइल एप touristcareuttarakhand को डाउनलोड कर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं