#देखें_वीडियो | कर्नाटक चुनाव में बगावत से हिली BJP! जिस नेता के बेटे का काटा टिकट, उससे PM मोदी ने की फोन पर बात
#WATCH_VIDEO | BJP shaken by rebellion in Karnataka elections! PM Modi spoke to the leader whose son was denied ticket
कर्नाटक चुनाव से पहले बगावत से बीजेपी हिल गई है। पार्टी में मची भगदड़ के बीच प्रधान मंत्री को कामान संभालनी पड़ी है। मोदी ने कर्नाटक भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा से टेलीफोन पर बातचीत की। ईश्वरप्पा के बेटे का बीजेपी ने टिकट का दिया है। टिकट काटे जाने से नाराज अब तक कई बड़े नेता भाजपा को छोड़ चुके हैं।