वीडियो | सूडान: आर्मी-अर्द्धसैनिक बलों के बीच झड़प में अबतक भारतीय समेत 25 की मौत, 183 गंभीर

MediaIndiaLive 1

At least 25 people were killed and 183 were critically injured in a clash between a paramilitary group and the Sudanese army

At least 25 people were killed and 183 were critically injured in a clash between a paramilitary group and the Sudanese army
At least 25 people were killed and 183 were critically injured in a clash between a paramilitary group and the Sudanese army

#देखें_वीडियो | सूडान हिंसा की आग में जल रहा है. यहां एक भारतीय समेत अबतक 25 लोग मारे गए हैं. भारतीय दूतावास ने अपने सभी नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

#WATCH_VIDEO | At least 25 people were killed and 183 were critically injured in a clash between a paramilitary group and the Sudanese army

सूडान में मिलिट्री और अर्धसैनिक बलों के बीच हुई झड़प में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है. इनमें एक भारतीय भी शामिल हैं, जबकि 183 लोग घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट में सूडान की सेंट्रल मेडिकल कमेटी के हवाले से यह जानकारी दी गई है. एजेंसी ने बताया कि खार्तूम की राजधानी के पास हुई झड़पों में हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है. अस्पताल में भर्ती कई घायलों की स्थिति नाजूक बताई जा रही है.

खार्तूम और उसके आस-पास के इलाकों में भारी गोलीबारी हुई है. इसके बाद देश में हालात काफी खराब हो चुके हैं. तख्तापलट की नौबत आ गई है. फिलहाल वहां के अर्धसैनिक बलों ने सबकुछ पर दावा करने की बात कही है. बताया जा रहा है कि सरकारी चैनल, सेना प्रमुख का आवास एयरपोर्ट सहित कई अन्य चीजों पर कब्जा कर लिया है.

भारतीयों को सावधान रहने की सलाह

खार्तूम में हालात काफी खराब बताए जा रहे हैं. कई जिलों में गोलीबारी की घटना हुई है. यहां बम बरसाए गए हैं. इसके मद्देनजर यहां स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों सब पर ताला लगा दिया गया है. स्थिति लगातार तनावपूर्ण होती जा रही है. भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर अपने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. लोगों को घर के अंदर रहने और बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.

बता दें कि सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच ये तनाव कोई आज का नहीं है बल्कि यह कई सालों से चल रहा है. अंतरिम सरकार बनने के बाद 2021 में भी यहां तख्तापलट हुआ था. अर्धसैनिक बलों और सेना को मिलाने को लेकर यह विवाद काफी लंबे समय से जारी है. इसी को लेकर बीच बीच में हिंसा होती रहती है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

One thought on “वीडियो | सूडान: आर्मी-अर्द्धसैनिक बलों के बीच झड़प में अबतक भारतीय समेत 25 की मौत, 183 गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय SOPs करेगा तैयार, अतीक-अशरफ की हत्या के बाद सरकार का फैसला

The Ministry of Home Affairs will prepare SOPs for the safety and security of journalists
The Ministry of Home Affairs will prepare SOPs for the safety and security of journalists

You May Like

error: Content is protected !!