वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत सिंह को असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल लाया गया

MediaIndiaLive

Amritpal Singh’s Aide Papalpreet Singh Reaches Assam’s Dibrugarh Jail Amid Tight Security

Amritpal Singh's Aide Papalpreet Singh Reaches Assam's Dibrugarh Jail Amid Tight Security
Amritpal Singh’s Aide Papalpreet Singh Reaches Assam’s Dibrugarh Jail Amid Tight Security

‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत सिंह को असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल लाया गया। उसे कल अमृतसर के काथू नंगल इलाके से हिरासत में लिया गया था।

Amritpal Singh’s Aide Papalpreet Singh Reaches Assam’s Dibrugarh Jail Amid Tight Security

पंजाब पुलिस (Punjab Police) को ‘वारिस पंजाब डे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Waris Punjab De chief Amritpal Singh) के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। भगोड़े अमृतपाल सिंह के साथ काफी समय तक साया बनकर चल रहे पप्पलप्रीत सिंह (Papalpreet Singh) को कल एक ज्वाइंट ऑपरेशन में पंजाब के कथुनंगल से गिरफ्तार किया। पप्पलप्रीत को पुलिस ने असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया है। पंजाब पुलिस मंगलवार सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर फ्लाइट में अमृतसर से असम लेकर गई। पप्पलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद अब पंजाब पुलिस को अमृतपाल से जुड़े कई राज पता लगाने में मदद मिलेगी।

पप्पलप्रीत खोलेंगे कई राज

पुलिस ने अमृतपाल सिंह के राजदार और उसका राइट हैंड कहे जाना वाले पप्पप्रीत सिंह को होशियार से गिरफ्तार कर लिया है। अब माना जा रहा है कि अमृतपाल भी पुलिस के शिकंजे में जल्द आ जाएगा। बता दें कि पप्पलप्रीत साये की तरह अमृतपाल के साथ रहता था। खालिस्तान समर्थक (Khalistani supporter) अमृतपाल सिंह की प्लानिंग को लेकर असली मास्टरमाइंड कहने जाने वाले पपलप्रीत के सीने में कई राज दफन हैं। माना जाता है कि अमृतपाल को भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद सभी योजनाएं करने में पपलप्रीत का बड़ा हाथ रहा है।

असम की डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल के 8 साथी

आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के 8 साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल में रखा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पप्पलप्रीत से डिब्रूगढ़ जेल में ही पूछताछ होगी। पुलिस को शक है कि इनको पंजाब में रखने से माहौल खराब हो सकता है। अब तक अमृतपाल भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

अमृतपाल के नेपाल भागने की आशंका

भगोड़े अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस सहित कई सुरक्षा एजेंसियों लगी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि अमृतपाल नेपाल भाग गया है। इसको लेकर नेपाल में भी अलर्ट जारी किया गया है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, अमृतपाल के पास अलग-अलग पहचान वाले कई पासपोर्ट हैं। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता पोशराज पोखराज पोखरेल ने कहा, ‘हमें अमृतपाल के नेपाल में घुसने के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन नेपाल पुलिस अलर्ट पर है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दलाई लामा ने पहले बच्चे के होंठों को चूमा, फिर बच्चे से बोले- मेरी जीभ चूसो, वीडियो हुआ वायरल - अब मांगी माफ़ी

#WATCH_VIDEO | Dalai Lama under fire as video of him asking minor boy to 'suck his tongue' goes viral - Dalai Lama regrets now
#WATCH_VIDEO | Dalai Lama under fire as video of him asking minor boy to 'suck his tongue' goes viral - Dalai Lama regrets now

You May Like

error: Content is protected !!