देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5880 केस मिले हैं। इस दौरान 12 लोगों की मौत भी हुई है।
COVID-19 | 5,880 new cases recorded in India in the last 24 hours; Active caseload rises to 35,199
देश में कोरोना का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 5880 केस मिले हैं। इस दौरान 12 लोगों की मौत भी हुई है। इतना ही नहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 6.91% हो गया है। यानी हर 100 टेस्ट में से करीब 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.67% हो गया है। देश में एक्टिव केस की संख्या 35199 हो गई है।
कोरोना से बचाव के लिए देश में जारी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 205 खुराक दी गई है।
आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल ठीक होने की दर 98.73 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 3,481 लोग ठीक हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,96,318 हो गई है। दैनिक सकारात्मकता दर 6.91 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.67 प्रतिशत है।




