#हादसा। एएसपी ने कहा कि हादसे में बाइक सवार शिक्षक सौरभ मलिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार कम से कम 12 यात्री घायल हो गए। एएसपी ने बताया कि घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
Uttar Pradesh | Fierce collision between tanker and roadways bus, one dead, 12 injured
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार टैंकर बाइक सवार को रौंदते हुए, उत्तराखंड परिवहन निगम की से भिड़ गया। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुर्वी बिजनौर (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि शनिवार शाम धामपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर दमयंती अस्पताल के पास तेज ऱफ्तार टैंकर बाइक सवार को रौंदते हुए, सामने से आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से टकरा गया।
एएसपी ने कहा कि हादसे में बाइक सवार शिक्षक सौरभ मलिक (38) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार कम से कम 12 यात्री घायल हो गए। एएसपी ने बताया कि घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया है।
एएसपी ने कहा, आरोपी टैंकर चालक कुलवीर ने शराब का सेवन कर रखा था। उन्होंने बताया कि कुलवीर को शराब पीकर और तेजी से एवं लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे जांच की जा रही है।