नालंदा और सासाराम में 8 दिनों के बाद इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी गई है. फिलहाल शहर फिर से धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. एक अप्रैल के बाद से हिंसा की कोई सूचना बिहारशरीफ समेत जिले से नहीं मिली है. बाजारों को भी अगले आदेश तक 3 बजे शाम तक खोलने की अनुमति है.
Biharsharif violence | Attachment and seizure of houses of 9 accused, 6 including Bajrang Dal leader surrendered
बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ (Biharsharif) से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रामनवमी जुलूस के दौरान हुई पथराव के बाद भड़की हिंसा मामलें में बजरंग दल के जिला संयोजक समेत 9 घरों में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है. इस दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक कुंदन समेत 5 आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है. वहीं अन्य चार आरोपियों के घर पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रही है.
बता दें, 31 मार्च को रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में शामिल मुख्य आरोपियों के घर आज शनिवार की सुबह से ही पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने के लिए भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई. मिली जानकारी के अनुसार बिहारशरीफ के लहेरी, दीपनगर एवं बिहार थाना क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्लों में कुर्की जब्ती की कार्रवाई गई.
पुलिस की दबिश के कारण किया सरेंडर
इनमें से बजरंग दल के मुख्य संयोजक दीपनगर थाना क्षेत्र के अयोध्या नगर निवासी कुंदन कुमार के घर में न्यायालय के आदेश पर पुलिस के द्वारा कुर्की जब्ती की कार्रवाई जैसे ही शुरू हुई उसने अपने घर पहुंचकर सरेंडर कर दिया. शनिवार को कुल 9 आरोपियों के घर में पुलिस के द्वारा कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जानी थी, जिनमें से 5 आरोपियों ने पुलिस दबिश के कारण सरेंडर कर दिया. वहीं अन्य चार आरोपियों के घर पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रही है.
8 दिन बाद हुई इंटरनेट सेवा बहाल
वहीं नालंदा और सासाराम में 8 दिनों के बाद इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी गई है. फिलहाल शहर फिर से धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. एक अप्रैल के बाद से हिंसा की कोई सूचना बिहारशरीफ समेत जिले से नहीं मिली है. बाजारों को भी अगले आदेश तक 3 बजे शाम तक खोलने की अनुमति है. अब तक कुल 130 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. तो वहीं 15 एफआईआर बिहार एवं लहेरी और सोहसराय में दर्ज किए गए है. जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को अफवाहों से बचने के लिए लगातार माइकिंग एवं अन्य साधनों से अपील किया जा रहा है.