अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ चेक बाउंस को लेकर रांची कोर्ट से वारंट जारी

MediaIndiaLive 1

Ranchi court issues warrant against Bollywood actress Ameesha Patel in cheque bounce case

Ranchi court issues warrant against Bollywood actress Ameesha Patel in cheque bounce case
Ranchi court issues warrant against Bollywood actress Ameesha Patel in cheque bounce case

आरोप है कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने अजय सिंह से ढाई करोड़ रुपये ले लिए, लेकिन पैसे लेने के बाद भी उन्होंने म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। इसके अलावा पटेल पर फिल्म देसी मैजिक के नाम पर भी उनसे ढाई करोड़ रुपये लेने का आरोप है।

Ranchi court issues warrant against Bollywood actress Ameesha Patel in cheque bounce case

फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ समन जारी होने के बावजूद कोर्ट में उपस्थित नहीं होने के कारण रांची सिविल कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है। यह मामला झारखंड निवासी फिल्म निमार्ता अजय कुमार सिंह की ओर से अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल के खिलाफ दाखिल चेक बाउंस, धोखाधड़ी और धमकी के आरोप में दर्ज केस से जुड़ा है।

इसी मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल को उपस्थिति के लिए समन जारी हुआ था, लेकिन कई बार समन के बावजूद वह अदालत में खुद या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित नहीं हो रही थीं। इस मामले में अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी। अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने यह केस 17 नवंबर 2018 को सीजेएम कोर्ट में दायर किया था।

आरोप है कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ रुपये लिए थे। यह राशि लेने के बाद भी उन्होंने म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। साथ ही अमीषा पटेल पर फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड रुपये ऐंठने का आरोप है।

केस में आरोप लगाया गया है कि एकरारनामा के अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने अमीषा से पैसे की मांग की। काफी टालमटोल के बाद अक्तूबर 2018 में ढाई करोड़ और 50 लाख रुपए के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इसके बाद अजय सिंह ने रांची सिविल कोर्ट में मुकदमा किया था।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

One thought on “अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ चेक बाउंस को लेकर रांची कोर्ट से वारंट जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: देहरादून जिले के तुनी पुल के पास सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, 4 मासूमों की मौत, कई घायल

Dehradun | The explosions in the cylinders rocked Tuni, the screams of four innocent people were silenced in the blazing flames
Dehradun | The explosions in the cylinders rocked Tuni, the screams of four innocent people were silenced in the blazing flames
error: Content is protected !!