फिल्म ‘परिणीता’ के डायरेक्टर प्रदीप सरकार का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभी कुछ दिन पहले सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड उबर नहीं पाया था कि अब ये खबर सामने आई है।
Pradeep Sarkar, Director Of Parineeta And Mardaani, Dies At 67
Filmmaker Pradeep Sarkar, known for making films like Parineeta, Helicopter Eela and Mardaani, passes away. His funeral will be today at 4 pm in Santacruz.
बॉलीवुड से एक और बुरी खबर सामने आई है। फिल्म ‘परिणीता’ के डायरेक्टर प्रदीप सरकार का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वे डायलेसिस पर थे। उनका पोटेशियम लेवल बहुत तेजी से गिरा, जिसके बाद प्रदीप सरकार को देर रात अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
प्रदीप सरकार डायरेक्टर के साथ एक बेहतरीन राइटर भी थे। उन्होंने विनोद चोपड़ा प्रोडक्शंस से अपने करियर की शुरुआत की थी। 17 सालों तक मेनस्ट्रीम एडवरटाइजिंग में उन्होंने बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर-आर्ट काम किया। इसके उनकी निर्देशकीय जर्नी शुरू हुई। वे एड फिल्ममेकर बने। कमर्शियल्स के अलावा उन्होंने कई हिट म्यूजिक वीडियोज भी डायरेक्ट किए।
प्रदीप सरकार ने कई सुपरहिट फिल्में बनाईं, लेकिन सैफ अली खान और विद्या बालन स्टारर फिल्म परिणीता सबसे ज्यादा पसंद की गई। बतौर फिल्म डायरेक्टर परिणीता उनकी पहली फिल्म थी। इसी फिल्म ने अभिनेत्री विद्या बालन को स्टार बनाया। फिल्म परिणीता नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इसने 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे। प्रदीप सरकार के डायरेक्शन में बनी आखिरी हिंदी फिल्म हेलीकॉप्टर ईला थी। इस फिल्म में काजोल लीड रोल नजर आई थीं।
प्रदीप सरकार के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। कई फिल्मी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है। अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने ट्वीट कर कहा, “हमारे प्यारे डायरेक्टर दादा अब नहीं रहे। मैंने अपना करियर उनके साथ शुरू किया था। उनका टैलेंट गजब का था। उनकी फिल्में लार्जर देन लाइफ होती थीं। उन्हें बहुत याद किया जाएगा।“
अभिनेता अजय देवगन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त कीं। अभिनात मनोज बाजपेयी और हंसल मेहता समेत कई फिल्मी हस्तियों ने प्रदीप सरकार के निधन पर दुख जताया है।