तमिलनाडु: कांचीपुरम में पटाखों के गोदाम में विस्फोट, 6 की मौत, कई घायल

MediaIndiaLive 1

Tamil Nadu | Big accident in Tamil Nadu, explosion in firecracker warehouse in Kanchipuram, 6 killed, many injured

Tamil Nadu | Big accident in Tamil Nadu, explosion in firecracker warehouse in Kanchipuram, 6 killed, many injured
Tamil Nadu, explosion in firecracker warehouse in Kanchipuram, 6 killed, many injured

तमिलनाडु में बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से कई लोग झुलस गए, जबकि 6 लोगों की मौत की सूचना मिली है। फिलहाल, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Tamil Nadu | Big accident in Tamil Nadu, explosion in firecracker warehouse in Kanchipuram, 6 killed, many injured

तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से कई लोग झुलस गए। हादसे की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दमकल और बचाव दल के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस टीम आग लगने का कारण पता लगाने में जुटी है।

विस्फोट में छह लोगों की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कांचीपुरम कलेक्टर एम आरती ने बताया कि, कांचीपुरम जिले के कुरुविमलाई गांव में पटाखों के एक गोदाम में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल, गोदाम में आग कैसे लगी इसकी पुलिस जांच चल रही है।

सुखाने के लिए रखे पटाखों में लगी आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांचीपुरम के कुरुवी हिल्स में बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। यह घटना उस वक्त की है, जब दोपहर 12 बजे एक गोदाम के पास सुखाने के लिए रखे पटाखों में अचानक आग लग गई। आग लगने से पटाखे फटने लगे। देखते ही देखते आग जल्द ही पूरे गोदाम में फैल गई और एक बड़ा हादसा हो गया। गोदाम के पास काम कर रहे लोगों का एक ग्रुप धमाके की चपेट में आने से दूर जा गिरा। बाकी कर्मचारी मदद के लिए दौड़ पड़े।

गोदाम में धमाका और आग लगने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दमकल विभाग को कॉल किया गया। मौक पर पहुंची दो दमकल गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने मृतकों के शव कर बरामद कर पास के जीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। साथ ही पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है। फैक्ट्री में कुल 25 लोग काम कर रहे थे।

पिछले हफ्ते धर्मपुरी में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दो महिलाओं की मौत हो गई थी। इस घटना में एक अन्य महिला को भी चोटें आई हैं। पेनागरम के पास नागदासमपट्टी में जब तीनों महिलाएं एक पटाखा यूनिट में काम कर रही थीं, तभी पटाखों के बीच घर्षण के कारण अचानक धमाका हो गया। पुलिस ने कहा कि हादसा उस वक्त हुआ जब महिलाएं त्योहारों के लिए पटाखे बना रही थीं।

One thought on “तमिलनाडु: कांचीपुरम में पटाखों के गोदाम में विस्फोट, 6 की मौत, कई घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जामिया-AMU को आंतकवाद से जोड़ने की कोशिश, देशभर के शिक्षाविदों ने UGC सर्कुलर पर उठाया सवाल

Trying to link Jamia-AMU with terrorism, more than 200 educationists raised questions on UGC circular
Trying to link Jamia-AMU with terrorism, more than 200 educationists raised questions on UGC circular

You May Like

error: Content is protected !!