#हादसा | बिहार के मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि 4 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
Bihar | Madhepura Road Accident: 5 killed in collision between truck and auto, all devotees were going to Mahadevpur Ghat for Ganga bath
बिहार के मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि 4 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, सहरसा जिले के बसनही थाना अंतर्गत भद्दी दुगार्पुर के कुछ लोग सोमवार की सुबह एक ऑटो पर सवार होकर भागलपुर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।
इसी दौरान चौसा थाना क्षेत्र स्टेट हाईवे-58 पर घोषई गांव के पास एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में चार से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
इधर, घटना से आक्रोशित लोग मृतकों के परिजनों को मुआवजा की मांग को लेकर जमकर हंगामा कर रहे हैं।


