जर्मनी के हैम्बर्ग में चर्च पर अंधाधुंध फायरिंग से अब तक 8 की मौत, कई घायल, अलर्ट – घरों से न‍िकलने पर रोक

MediaIndiaLive 1

8 Dead In Shooting At Jehovah’s Witness Centre In Germany

8 Dead In Shooting At Jehovah's Witness Centre In Germany
8 Dead In Shooting At Jehovah’s Witness Centre In Germany

हैम्बर्ग पुलिस का कहना है कि वर्तमान में अपराध के मकसद के बारे में कोई पुख्‍ता जानकारी नहीं म‍िली है. पुलिस ने एक ट्विटर पोस्ट पर कहा-‘अभी तक, अपराध के मकसद के बारे में कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं है. पुल‍िस ने असुरक्षित धारणाओं को साझा नहीं करने और अफवाह फैलाने से बचने की अपील की है.’

8 Dead In Shooting At Jehovah’s Witness Centre In Germany

हैम्‍बर्ग: उत्तरी जर्मनी (Germany) के हैम्बर्ग स‍िटी (Hamburg) के जेहोवाज़ विटनेस सेंटर (Jehovah’s Witness centre) में गुरुवार देर रात करीब 9 बजे के बाद गोलीबारी (Shooting) का मामला सामने आया है. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है और करीब दो दर्जन से ज्‍यादा लोग घायल हो गए हैं. इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुल‍िस की ओर से घटना को लेकर एक ट्वीट भी क‍िया है ज‍िसमें अपराध‍ियों के गोलीबारी को अंजाम देने के मकसद का पता नहीं चल पाया है. पुल‍िस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

खबर में ख़ास…

  • आपदा चेतावनी ऐप का उपयोग करके लोगों को क्षेत्र में ‘अत्यधिक खतरे’ के प्रति सचेत क‍िया
  • लोगों को अपने घर के अंदर ही रहने की अपील
  • सुरक्षा के ल‍िहाज से चर्च के आसपास की सड़कों को बंद क‍िया गया

हैम्बर्ग पुलिस का कहना है कि वर्तमान में अपराध के मकसद के बारे में कोई पुख्‍ता जानकारी नहीं म‍िली है. पुलिस ने एक ट्विटर पोस्ट पर कहा-‘अभी तक, अपराध के मकसद के बारे में कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं है. पुल‍िस ने असुरक्षित धारणाओं को साझा नहीं करने और अफवाह फैलाने से बचने की अपील की है.’

स्थानीय मीडिया के मुताब‍िक ज‍िस वक्‍त यह घटना घट‍ित हुई थी उस समय स्‍पेशल पुल‍िस यूनिट की गाड़ी गुजर रही थी. उस दौरान गोल‍ियों की आवाज सुनाई पड़ी. इसके बाद अलस्टरडॉर्फ स्‍थ‍ित पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters in Alsterdorf) में आवास की ओर जा रहे यूएसई टास्कफोर्स के अधिकारी हमले की जांच करने के लिए रुक गए और ब‍िल्‍ड‍िंग में एंट्री की जहां से लोगों को बाहर निकाला.

इस घटना के बाद पुलिस ने आपदा चेतावनी ऐप का उपयोग करके लोगों को क्षेत्र में ‘अत्यधिक खतरे’ के प्रति सचेत भी क‍िया है. पुलिस का कहना है क‍ि लोगों को अपने घर के अंदर ही रहना चाहिए. वहीं, सुरक्षा के ल‍िहाज से चर्च के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया है. शहर में पूरी तरह से अलर्ट जारी कर द‍िया गया है.

उधर, हैम्बर्ग के मेयर पीटर चेंचशेर ने हमले पर प्रतिक्रिया जाह‍िर करते हुए इसको ‘चौंकाने वाला’ बताया है. उन्‍होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी व्‍यक्‍त की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोशल मीडिया पर नकली नोटों का धंधा, नोट की जगह ठगों ने बेचे चूरन वाले नोट

Man accused of defrauding people with offer of fake banknotes held in Rajasthan
Man accused of defrauding people with offer of fake banknotes held in Rajasthan

You May Like

error: Content is protected !!