दीपिका पादुकोण 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स के सेलिब्रिटी प्रिजेंटर्स का हिस्सा होंगी। दीपिका ऑस्कर के सेलिब्रिटी प्रेजेंटर्स का हिस्सा बनने वाली तीसरी भारतीय हैं
Deepika Padukone is all suited up as she leaves for Oscars, fans say ‘proud moment’
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स के सेलिब्रिटी प्रिजेंटर्स का हिस्सा होंगी। ऑस्कर में हिस्सा लेने के लिए वह मुंबई से अमेरिका के लिए रवाना हो गई हैं। आपको बता दें, दीपिका ऑस्कर के सेलिब्रिटी प्रेजेंटर्स का हिस्सा बनने वाली तीसरी भारतीय हैं। बता दें कि हाल ही में बिंदास लुक में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है।
बता दें कि ऑस्कर 2023 में दीपिका ऐसे समय में प्रेजेंटर के तौर पर नजर आएंगी जब भारत को अवॉर्ड की तीन कैटेगिरी ओरिजिनल सॉन्ग, डॉक्यूमेंट्री फीचर और डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट में नॉमिनेशन मिला है।
ऑस्कर 2023 में दीपिका पादुकोण एमिली ब्लंट, सैमुअल एल जैक्सन, ग्लेन क्लोज, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, जेनेल मोने, जो सलदाना, जेनिफर कोनेली, रिज अहमद और मेलिसा मैककार्थी के साथ प्रेजेंटर के तौर पर शामिल होंगी।