‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ घायल, पसली में लगी चोट, सांस लेने में दिक्कत

MediaIndiaLive 2

Amitabh Bachchan injured on the sets of ‘Project K’ in Hyderabad, actor faces difficulty in movement & breathing

Amitabh Bachchan injured on the sets of 'Project K' in Hyderabad, actor faces difficulty in movement & breathing
Amitabh Bachchan injured on the sets of ‘Project K’

अमिताभ बच्चन हैदराबाद में अपनी फिल्म ‘प्रोजेक्ट-K’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। चोट लगने की वजह से शूटिंग को कैंसिल करना पड़ा है। बिग बी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।

Amitabh Bachchan injured on the sets of ‘Project K’ in Hyderabad, actor faces difficulty in movement & breathing

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन हैदराबाद में अपनी फिल्म ‘प्रोजेक्ट-K’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। बिग बी ने अपने ब्लॉग के जरिए चोटों की जानकारी दी। अमिताभ बच्चन ने बताया कि एक्शन सीन करते हुए उन्हें चोट लग गई है। चोट लगने की वजह से शूटिंग को कैंसिल करना पड़ा है। बिग बी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। अमिताभ बच्चन ने बताया- रिब (पसली) कार्टिलेज पॉप हो गया है और दाहिनी रिब केज की साइड की मांसपेशी फट गई है। चोट लगने के बाद शूटिंग भी रोक दी गई है।

अमिताभ बच्चन ने अपनी चोट के बारे में जानकारी देते हुए आगे बताया कि यह बहुत दर्दनाक है। अभिनेता ने कहा कि उनको चलने और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे सामान्य होने में कुछ सप्ताह का समय लगेगा। उन्होंने लिखा कि डॉक्टर्स ने दर्द के लिए कुछ दवा भी दी हैं।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘रिब केज में मांसपेशी फट गई है। शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है। काफी ज्यादा दर्द हो रहा है। हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएं दी गई हैं। ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे।’

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा- जब तक मैं ठीक नहीं हो जाता, तब तक के लिए सारा कामकाज बंद कर दिया गया है। मैं जलसा में आराम कर रहा हूं। जरूरी चीजों के लिए ही थोड़ा बहुत चलूंगा। हां, आराम तो चलता ही रहेगा। मेरे लिए यह कहना काफी मुश्किल है पर मैं जलसा के गेट पर अपने चाहने वालों से नहीं मिल पाऊंगा तो वो ना आएं। आप उन लोगों को भी यह बात बता दें, जो जलसा आने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा बाकी सब ठीक है।’

2 thoughts on “‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ घायल, पसली में लगी चोट, सांस लेने में दिक्कत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमेरिका में विमान दुर्घटना में भारतीय मूल की महिला की मौत, बेटी और पायलट घायल

Indian-origin woman killed, daughter and pilot injured in plane crash in US
Indian-origin woman killed, daughter and pilot injured in plane crash in US
error: Content is protected !!