महाराष्ट्र में अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या मामले में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान को वसई अदालत ने 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है। शीजान खान से कोर्ट ने उनका पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा है।
Mumbai | Television actor Sheezan Khan accused and arrested in television actress Tunisha Sharma’s suicide case granted bail on Rs 1 lakh surety bond by Vasai court, asks Khan to submit his passport.
अभिनेत्री तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आरोपी शीजान खान को शनिवार को जमानत मिल गई। अदालत ने शीजान को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है। कोर्ट ने शीजान खान को अपना पासपोर्ट भी जमा कराने को कहा है।
बता दें कि तुनिषा ने 24 दिसंबर 2022 को आत्महत्या (Tunisha Sharma Suicide Case) की थी। एक दिन बाद शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि शीजान खान 21 साल की तुनिषा शर्मा के साथ रिलेशनशीप में थे लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था।
69 दिनों बाद शीजान को मिली जमानत
तुनिषा शर्मा ने एक टीवी धारावाहिक के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। टीवी एक्ट्रेस की मां की शिकायत पर शीजान खान को घटना के अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद से शीजान न्यायिक हिरासत में थे। अब 69 दिनों बाद शीजान खान को जमानत मिल गई है। बता दें कि तुनिषा शर्मा की आत्महत्या मामले में वसई पुलिस ने भी शीजान के खिलाफ 524 पेज की चार्जशीट दाखिल की है।