ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म मैकिन्सी सबसे बड़ी छंटनी को तैयार, जानें कितने हजार कर्मियों की जाएगी नौकरी

MediaIndiaLive 1

Job crisis: Global consulting firm McKinsey will lay off thousands of employees in preparation for the biggest layoff

Job crisis | Global consulting firm McKinsey will lay off thousands of employees in preparation for the biggest layoff
Global consulting firm McKinsey will lay off thousands of employees

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, नौकरी में कटौती से ऐसे कर्मचारियों पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा जिनका क्लाएंट से सीधा संपर्क नहीं है। छंटनी कथित तौर पर ‘प्रोजेक्ट मैगनोलिया’ का हिस्सा है।

Job crisis: Global consulting firm McKinsey will lay off thousands of employees in preparation for the biggest layoff

ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म मैकिन्सी कथित तौर पर सबसे बड़ी छंटनी करने की योजना बना रही है। कंपनी लगभग 2,000 नौकरियों को कम करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, नौकरी में कटौती से ऐसे कर्मचारियों पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा जिनका क्लाएंट से सीधा संपर्क नहीं है। छंटनी कथित तौर पर ‘प्रोजेक्ट मैगनोलिया’ का हिस्सा है।

कंपनी के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, “हम एक दशक से अधिक समय में पहली बार हमारी गैर-ग्राहक-सेवा वाली टीमों के संचालन के तरीके को फिर से डिजाइन कर रहे हैं, ताकि ये टीमें प्रभावी रूप से समर्थन और विस्तार कर सकें।”

पिछले हफ्ते, रिपोर्टें सामने आई थीं कि वैश्विक परामर्श फर्म केपीएमजी अपने 2 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर रही है, जो अमेरिका में लगभग 700 कर्मचारियों को प्रभावित करेगा, इसकी वजह ‘परामर्श व्यवसाय में तेज मंदी’ है।

द फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, केपीएमजी वैश्विक व्यापक आर्थिक स्थितियों के बीच नौकरियों को कम करने वाली चार बड़ी अकाउंटेंसी फर्मों (ईवाई, डेलॉइट और पीडब्ल्यूसी) में से पहली बन गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, केपीएमजी विलय और अधिग्रहण गतिविधि में गिरावट से भी जूझ रही है, जिससे उसके एडवाइजरी कारोबार पर असर पड़ा है।

पिछले महीने वैश्विक निवेश फर्म गोल्डमैन सैक्स ने 3,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था।

One thought on “ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म मैकिन्सी सबसे बड़ी छंटनी को तैयार, जानें कितने हजार कर्मियों की जाएगी नौकरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ओरेवा कंपनी मोरबी पुल कांड में मारे गए लोगों के परिवारों को दें 10-10 लाख रुपये: गुजरात HC

Gujarat HC orders Oreva Group to pay Rs 10 lakh compensation to kin of Morbi bridge collapse victims
Gujarat HC orders Oreva Group to pay Rs 10 lakh compensation to kin of Morbi bridge collapse victims

You May Like

error: Content is protected !!