तुर्किये-सीरिया में फिर महसूस किए गए 6.3 तीव्रता के भूकंप के तेज़ झटके

MediaIndiaLive

Turkey again shaken by strong tremors, 6.3 measured intensity

Turkey again shaken by strong tremors, 6.3 measured intensity
Turkey again shaken by strong tremors, 6.3 measured intensity

तुर्की में आए भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई, भूकंप का केंद्र डेफने शहर के आसपास केंद्रित था। ‘एनटीवी’ टेलीविजन ने कहा कि भूकंप के कारण कुछ क्षतिग्रस्त इमारतें ढह गईं, जिसमें तीन आदमी की मौत हो गई है और तकरीबन 213 लोग घायल हो गये हैं ।

Turkey again shaken by strong tremors, 6.3 measured intensity

भूकंप से तबाह हो चुके तुर्की की धरती लगातार हिल रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर तुर्की में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बार भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और करीब 200 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।

सूचना के बाद घटनास्‍थल पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू है। अभी और छह लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी ‘एएफएडी’ ने कहा कि इस बार 6.3 तीव्रता का भूकंप हताय प्रांत के डेफने शहर के आसपास केंद्रित था। ‘एनटीवी’ टेलीविजन ने कहा कि भूकंप के कारण कुछ क्षतिग्रस्त इमारतें ढह गईं, जिसमें तीन आदमी की मौत हो गई है और तकरीबन 213 लोग घायल हो गये हैं ।

बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके सीरिया, जॉर्डन, इस्राइल और मिस्र में महसूस किए गए। गौरतलब है कि तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप में लगभग 45,000 लोग मारे गए थे। तुर्की के अधिकारियों ने उसके बाद 6,000 से अधिक झटके दर्ज किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुस्लिम समुदाय को BJP से जोड़ने के लिए भाजपा देशभर में 10 मार्च से शुरू करेगी सूफी संवाद महाभियान

Seeing the elections, BJP remembers Muslims, will start Sufi Samvad Mahabhiyan from March 10 to connect
Seeing the elections, BJP remembers Muslims, will start Sufi Samvad Mahabhiyan from March 10 to connect

You May Like

error: Content is protected !!