असम: जोरहाट के चौक बाजार इलाके में दुकानों में लगी आग, 300 से अधिक दुकानें जलीं

MediaIndiaLive

Over 300 shops were destroyed in fire in Chowkbazaar area of Assam’s Jorhat

Over 300 shops were destroyed in fire in Chowkbazaar area of Assam's Jorhat
Over 300 shops were destroyed in fire in Chowkbazaar area of Assam’s Jorhat

असम के जोरहाट के चौक बाजार इलाके में दुकानों में आग लग गई। आग में 300 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। जोरहाट के उपायुक्त ने यह जानकार दी है।

Over 300 shops were destroyed in fire in Chowkbazaar area of Assam’s Jorhat

गुवाहाटी (Guwahati)। असम (Assam) के जोरहाट जिले (Jorhat District) के चौक बाजार इलाके में गुरुवार रात भीषण आग (raging fire) लग गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड (fire brigade) की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। बताया जा रहा है कि 300 से ज्यादा दुकानों (More than 300 shops burnt) से जलकर राख हो गई हैं।

जानकारी के अनुसार, रात लगभग नौ बजे एटी रोड स्थित चौक बाजार में आग लगी और देखते ही देखते 300 से ज्यादा दुकानों को अपनी आगोश में ले लिया। आग की भयानक लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही थीं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दमकल की 25 गाड़ियां जोरहाट शहर के बीचोबीच स्थित चौक बाजार में लगी आग को बुझाने में लगी हैं। उन्होंने कहा कि एक दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का संदेह है। उन्होंने कहा कि आग लगने के बाद भीड़भाड़ वाले बाजार में तेजी से फैल गई।

पुलिस ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, क्योंकि सभी दुकानें बंद थीं और मालिक और कर्मचारी अपने घरों के लिए रवाना हो गए थे। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों में आग लगी है, उनमें ज्यादातर कपड़े और किराना की दुकानें थीं। अधिकारियों ने कहा कि भीषण आग पर काबू पाने के लिए आस-पास के शहरों से अतिरिक्त दमकल गाड़ियों को लाया गया था।

संकरी सड़क होने के कारण दमकल गाड़ियों को मौके पर पहुंचने हुई देरी

वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि संकरी सड़कें होने के कारण दमकल गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में मुश्किल हो रही थी। पुलिस ने कहा कि आग बुझाने के बाद ही नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें, पिछले साल दिसंबर में जोरहाट के मारवाड़ी पट्टी इलाके में भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा: भिवानी में दो लोगों को कार समेत जिंदा जलाया, हड़कंप, गो-रक्षकों के खिलाफ अपहरण-हत्या का मामला दर्ज

Two men burned to death in Haryana’s Bhiwani; families accuse Bajrang Dal members
Two men burned to death in Haryana’s Bhiwani; families accuse Bajrang Dal members
error: Content is protected !!