जम्मू-कश्मीर के कटरा में आया भूकंप, 3.6 रही तीव्रता
Earthquake of 3.6 magnitude hits J-K’s Katra
जम्मू-कश्मीर के कटरा में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर रिक्टर स्केल पर 3.6 की तीव्रता वाला भूकंप रिकॉर्ड किया गया। वहीं भूकंप की गहराई 10 किमी रिकॉर्ड की गई।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर बताया, “भारतीय समयानुसार 17-02-2023 को सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर 3.6 तीव्रता का भूकंप हुआ. अक्षांश: 33.10 और लंबाई: 75.97, गहराई: 10 किमी, स्थान: कटरा, जम्मू और कश्मीर का 97 किमी पूर्व।”
whyride