पाकिस्तान: बलूचिस्तान के क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में जबरदस्त धमाका

MediaIndiaLive 2

Explosion in Jafar Express going to Quetta in Pakistan, two dead, four injured so far in train blast

Explosion in Jafar Express going to Quetta in Pakistan, two dead, four injured so far in train blast
Pakistan Train Blast:

पाकिस्तान में एक ट्रेन में धामका हुआ है। बलूचिस्तान के क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में जबरदस्त धमाका हुआ। धमाके में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Explosion in Jafar Express going to Quetta in Pakistan, two dead, four injured so far in train blast

पाकिस्तान में गुरुवार सुबह एक ट्रेन में ब्लास्ट की दिल-दहलाने वाली खबर सामने आई है। बताया गया है कि बलूचिस्तान के क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में जबरदस्त धमाका हुआ। इसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह ब्लास्ट तब हुआ जब पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस चिचावतनी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह ब्लास्ट तब हुआ जब पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस चिचावतनी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। बताया गया है कि धमाका इकोनॉमी क्लास की बोगी नंबर 6 में हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी धमाकों के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है।

गौरतलब है कि जाफर एक्सप्रेस में धमाके का यह दूसरा मामला है। पिछले महीने ही इस ट्रेन में ऐसा ही एक ब्लास्ट हुआ था, जिसमें आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इस ब्लास्ट से जाफर एक्सप्रेस के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए थे।

2 thoughts on “पाकिस्तान: बलूचिस्तान के क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में जबरदस्त धमाका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड: पलामू में महाशिवरात्रि से पहले मस्जिद के सामने 'तोरण द्वार' लगाने को लेकर दो गुटों में झड़प, पुलिस का फ्लैग मार्च

Jharkhand | Police conduct flag march in Palamu's Panki town following a violent clash between two groups over the installation of 'toran...
Jharkhand | Police conduct flag march in Palamu's Panki town following a violent clash between two groups over the installation of 'toran dwar' outside a mosque ahead of Mahashivratri

You May Like

error: Content is protected !!