पाकिस्तान में एक ट्रेन में धामका हुआ है। बलूचिस्तान के क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में जबरदस्त धमाका हुआ। धमाके में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Explosion in Jafar Express going to Quetta in Pakistan, two dead, four injured so far in train blast
पाकिस्तान में गुरुवार सुबह एक ट्रेन में ब्लास्ट की दिल-दहलाने वाली खबर सामने आई है। बताया गया है कि बलूचिस्तान के क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में जबरदस्त धमाका हुआ। इसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह ब्लास्ट तब हुआ जब पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस चिचावतनी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह ब्लास्ट तब हुआ जब पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस चिचावतनी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। बताया गया है कि धमाका इकोनॉमी क्लास की बोगी नंबर 6 में हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी धमाकों के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि जाफर एक्सप्रेस में धमाके का यह दूसरा मामला है। पिछले महीने ही इस ट्रेन में ऐसा ही एक ब्लास्ट हुआ था, जिसमें आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इस ब्लास्ट से जाफर एक्सप्रेस के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए थे।
https://whyride.info/ – whyride
whyride