लखनऊ के राजकीय बालगृह में एक और मासूम ने तोड़ा दम, 5 दिन में 4 बच्चियों की मौत

MediaIndiaLive

UP Child Death | Lucknow: Another innocent died in the children’s home, 4 children died in 5 days, Yogi government in trouble

UP Child Death | Lucknow: Another innocent died in the children’s home, 4 children died in 5 days, Yogi government in trouble
Lucknow: Another innocent died in the children’s home

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजकीय बालगृह में बीते 5 दिन में 4 बच्चियों की मौत हो गई है। तीन मौतों के बाद कल यानी मंगलवार को तीन महीने की एक और बच्ची ने दम तोड़ दिया। मौतों से हड़कंप मच गया है। मौतों की वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है।

UP Child Death | Lucknow: Another innocent died in the children’s home, 4 children died in 5 days, Yogi government in trouble

उत्तर प्रदेश में लखनऊ (Lucknow) के राजकीय बालगृह में बीते 5 दिन में 4 बच्चियों की मौत हो गई है. तीन मौतों के बाद कल यानी मंगलवार को तीन महीने की एक और बच्ची ने दम तोड़ दिया. इन मौतों से हड़कंप मचा हुआ है. मौतों की वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है. बाल गृह में उचित देखभाल न होने से बच्चों के ठंड से मरने की आशंका जताई जा रही है. डीपीओ विकास सिंह ने बच्चों की मौत के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. बाल गृह अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए रिपोर्ट मांगी गई है.

एक बच्चे की हालत है गंभीर

बता दें कि राजकीय बाल गृह में 3 बच्चों की मौत 10 से 12 फरवरी के बीच हुई थी. मंगलवार को एक और बीमार बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. सिविल अस्पताल में भर्ती एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. राज्य बाल अधिकार आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल ने बाल गृह जाकर अधीक्षक को फटकार लगायी और घटना की जानकारी ली. वहीं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह यादव ने भी बाल गृह का निरीक्षण किया. डीपीओ ने लापरवाही और इलाज में कमी के दोषी लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि इसके पहले तबियत खराब होने पर तीन बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गयी थी. तीसरी बच्ची जिसका नाम दीपा था की मंगलवार को तबियत खराब हुई तो उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां गंभीर हालत में उसका इलाज किया जा रहा था, लेकिन उसकी भी मौत हो गयी. वहीं अधिकारी मामले की जानकारी ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि बाल गृह में एक ही कमरे में क्षमता से ज्यादा बच्चों को रखा गया है. इस वजह से भी उनकी सेहत और देखभाल पर फर्क पड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हैदराबाद के पास गोदावरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, हेल्पलाइन नंबर जारी

Major train accident averted, Godavari Express derailed near Hyderabad, passengers narrowly escaped, helpline numbers issued
Major train accident averted, Godavari Express derailed near Hyderabad, passengers narrowly escaped, helpline numbers issued

You May Like

error: Content is protected !!