पाक में खाने-पीने की चीजों का टोटा, कराची में दूध 210 रुपए लीटर पहुंचा

MediaIndiaLive

Pakistan crisis continues as milk price hits Rs 210 in Karachi

Pakistan crisis continues as milk price hits Rs 210 in Karachi
Pakistan crisis continues as milk price hits Rs 210 in Karachi

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आर्थिक संकट में वृद्धि के साथ कराची में लोगों को बढ़ती कीमतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की जरूरतों की तमाम चीजों की भारी किल्लत हो रही है और कीमतों में आग लगी हुई है।

Pakistan crisis continues as milk price hits Rs 210 in Karachi

भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजों और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि ने लोगों की जीना मुश्किल कर दिया है। कराची में जहां दूध की कीमत 210 रुपये लीटर पहुंच गई है, वहीं बॉयलर चिकन 480-500 रुपए किलो मिल रहा है। इनके अलावा भी लोगों की जरूरतों की तमाम चीजों की भारी किल्लत हो रही है और कीमतों में आग लगी हुई है।

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आर्थिक संकट में वृद्धि के साथ कराची में लोगों को बढ़ती कीमतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दुकानदारों ने खुला दूध 190 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 210 रुपए कर दिया है और जिंदा बॉयलर चिकन जिसमें पिछले दो दिनों में 30-40 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी देखी गई है, अब प्रति किलो 480-500 रुपए में मिल रहा है।

इस महीने की शुरूआत में, जिंदा बॉयलर चिकन 390-440 रुपए प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध था, जबकि जनवरी, 2023 के अंतिम सप्ताह में इसे 380-420 रुपए किलोग्राम के बीच बेचा जा रहा था। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, मुर्गे का मांस अब 700-780 रुपए किलो बिक रहा है, जो कुछ दिन पहले 620-650 रुपए प्रति किलो था।

वहीं, हड्डी रहित मांस की कीमत इसी अवधि में 150-200 रुपए प्रति किलो की छलांग दिखाते हुए 1,000-1,100 रुपए प्रति किलो के नए शिखर पर पहुंच गई है। जबकि, बोनलेस पोल्ट्री मीट का रेट बोनलेस वील की कीमत को पार कर गया है, जो वर्तमान में 900-1,000 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जबकि हड्डियों वाला मांस 800-850 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

खुले दूध की कीमतों को लेकर कराची मिल्क रिटेलर्स एसोसिएशन के मीडिया समन्वयक वहीद गद्दी ने दावा किया कि, “1,000 से अधिक दुकानदार दूध को बढ़ा-चढ़ाकर बेच रहे हैं। ये थोक विक्रेताओं/डेयरी किसानों की दुकानें हैं और हमारे सदस्यों की नहीं हैं।” उन्होंने कहा, हमारे 4,000 खुदरा सदस्यों ने कीमत को 190 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रखा है।

डॉन के हवाले से उन्होंने कहा कि यदि डेयरी किसानों और थोक विक्रेताओं द्वारा घोषित मूल्य वृद्धि वापस नहीं की जाती है तो खुदरा विक्रेताओं को खरीद मूल्य में 27 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद नई दर के अनुसार उपभोक्ताओं से 210 रुपए प्रति लीटर के बजाय 220 रुपए प्रति लीटर शुल्क लेने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

इससे पहले 16 दिसंबर, 2022 को खुदरा विक्रेताओं को कराची के आयुक्त से 180 रुपए प्रति लीटर दूध बेचने के लिए 10 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि मिली थी, लेकिन अधिकांश खुदरा विक्रेताओं ने आधिकारिक दर को खारिज करते हुए 190 रुपए प्रति लीटर पर दूध बेचना जारी रखा। उस समय, आधिकारिक थोक दर भी 160 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 170 रुपए कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हादसा | महाराष्ट्र: पुणे में वैन ने 17 महिलाओं को कुचला, 5 की मौत

Maharashtra | Five women killed, three critical when they were hit by an SUV car while crossing the Pune-Nashik highway near Khed tehsil in
Maharashtra | Five women killed, three critical when they were hit by an SUV car while crossing the Pune-Nashik highway near Khed tehsil in Pune last night. FIR registered, search for the accused is underway by Police.

You May Like

error: Content is protected !!