स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ₹3.4 करोड़, हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने ₹1.80 करोड़ में खरीदा

MediaIndiaLive 1

Women’s IPL Auction | Smriti Mandhana sold to Royal Challengers Bangalore for Rs 3.4 crores, Harmanpreet Kaur to Mumbai Indians for Rs 1.80

Women's IPL Auction | Smriti Mandhana sold to Royal Challengers Bangalore for Rs 3.4 crores, Harmanpreet Kaur to Mumbai Indians for Rs 1.80 crores
Women’s IPL Auction

Women IPL Auction 2023: नीलामी में हर फ्रेंचाइजी टीम खिलाड़ियों पर 12 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। टीमों को कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों के लिए सफल बोली लगानी होगी।

Women’s IPL Auction | Smriti Mandhana sold to Royal Challengers Bangalore for Rs 3.4 crores, Harmanpreet Kaur to Mumbai Indians for Rs 1.80 crores

Women IPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 की नीलामी शुरू हो गई है। टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलेंगी। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगी।

खबर में ख़ास…

  • टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगी।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है।
  • महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 की नीलामी शुरू हो गई है।

भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। मुंबई इंडियंस ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को डब्ल्यूपीएल नीलामी में 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा।

आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजी आल राउंडर एशले गार्डनर को गुजरात जायंट्स ने डब्ल्यूपीएल नीलामी में 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा। आरसीबी ने आस्ट्रेलिया की स्टार आल राउंडर एलिस पैरी को डब्ल्यूपीएल नीलामी में 1.70 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।

  • 1ः स्मृति मंधानाः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 3.40 करोड़ रुपये
  • 2ः हरमनप्रीत कौरः मुंबई इंडियंस, 1.80 करोड़ रुपये
  • 3ः सोफी एलेस्टोनः कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स (लखनऊ), 1.80 करोड़
  • 4ः एलीसी पेरीः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 1.70 करोड़,
  • 5ः सोफी डिवाइन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 50 लाख।
  • 6ः एश्ले गार्नर, अडानी स्पोर्टलाइन, 3.20 करोड़।

इस नीलामी में पांच फ्रेंचाइजी टीमें कुल मिलाकर 90 खिलाड़ियों के लिए बोली लगा सकती हैं जिसके लिए 409 क्रिकेटरों की अंतिम सूची जारी की गयी। लीग के सभी 22 मैच चार से 26 मार्च तक मुंबई में होंगे। इन 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय है जबकि 163 विदेशी खिलाड़ी हैं। इसमें से आठ एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं।

इन खिलाड़ियों में 202 ने राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इस सूची में 24 खिलाड़ियों ने खुद को 50 लाख रुपये के सर्वोच्च रकम वाली श्रेणी में रखा है जबकि 38 खिलाड़ी 40 लाख रुपये की श्रेणी में है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ महिला प्रीमियर लीग की नीलामी मुंबई के ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में 13 फरवरी 2023 को हो रही है।

इसके लिए कुल 409 क्रिकेटरों सूची जारी की गई है।’’ विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ महिला प्रीमियर लीग के शुरुआती सत्र के नीलामी के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया और अंतिम सूची को 409 खिलाड़ियों को जगह दी गयी है।’’

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने पांच टीमों के लिए बोली में 4669.99 करोड़ रुपये हासिल करने के बाद इस लीग का प्रसारण अधिकार 951 करोड़ रुपये में बेचा। मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल जैसी आईपीएल टीमों के अलावा कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स (लखनऊ) और अडानी स्पोर्टलाइन ने डब्ल्यूपीएल के लिए फ्रेंचाइजी टीमें खरीदी हैं।

One thought on “स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ₹3.4 करोड़, हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने ₹1.80 करोड़ में खरीदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महंगाई के मोर्चे पर मोदी सरकार के सारे दावे फेल, जनवरी में रिकॉर्ड ऊंचाई पर रही खुदरा महंगाई

Price surge. Retail inflation rises to 3-month high of 6.52% in January
India's retail inflation reaches 4-month high of 5.69% in December

You May Like

error: Content is protected !!