इंग्लैंड के 2019 विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
England’s 2019 World Cup-winning captain Eoin Morgan announces retirement from all forms of professional cricket.
इंग्लैंड के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सोमवार को संन्यास की घोषणा कर दी है।

36 साल के इस क्रिकेट ने इंग्लैंड से पहले आयरलैंड क्रिकेट टीम की ओर से भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली थी।
मोर्गन का इंग्लिश क्रिकेट को फिर से स्थापित करने में एक बहुत बड़ा योगदान है, उनकी कप्तानी में ही टीम ने 2019 वनडे विश्व कप जीता था।
आइए मोर्गन के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा है मोर्गन का करियर
मोर्गन ने 16 टेस्ट मैचों में 30.43 की औसत से 700 रन बनाए थे।
248 वनडे मैचों में उन्होंने 39.29 की औसत और 91.16 की स्ट्राइक रेट से 7,701 रन बनाए थे। 148 के उच्च स्कोर के साथ उन्होंने इस फॉर्मेट में 14 शतक और 47 अर्धशतक जमाए हैं।
115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 28.58 की औसत से 2,458 रन दर्ज हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 14 अर्धशतक दर्ज हैं।