छंटनी का दौर जारी, Meta फिर कई कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी

MediaIndiaLive 2

Layoffs | The Process Of Retrenchment Is Not Stopping, Meta Will Fire Many More Employees

Facebook parent Meta to lay off 10,000 workers, won't fill 5,000 open jobs
Facebook parent Meta to lay off 10,000 workers, won’t fill 5,000 open jobs

फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा एक बार फिर अपने कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. इस कारण कर्मचारियों में अनिश्चितता का माहौल है. जानिए इसके पीछे का कारण.

Layoffs | The Process Of Retrenchment Is Not Stopping, Meta Will Fire Many More Employees

फेसबुक इस साल पैरेंट मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने अपनी कई टीमों के बजट को जारी नहीं किया है. इसके पीछे का कारण यह है कि कंपनी अब एक बार और कर्मचारियों की छंटनी का प्लान बना रही है. रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार बजट न मिलने और छंटनी की आशंका के कारण मेटा के कर्मचारियों के बीच अनिश्चितता का माहौल है.

मेटा ने पहले भी की है छंटनी

इससे पहले भी मेटा ने साल 2022 में नवंबर के महीने में करीब 11,000 कर्मियों की छंटनी की थी. यह कंपनी के कुल कर्मचारियों का 13 फीसदी हिस्सा था. बता दें कि मेटा- फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और व्हाट्सएप (Whatsapp) जैसी कंपनियों की पैरेंट कंपनी है. इससे पहले कंपनी के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा था कि यह साल हमारी कंपनी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में हमें साल 2023 में समझ के साथ कदम बढ़ाना होगा. मेटा के अनुसार इस वर्ष कंपनी का खर्च 89 से 89 बिलियन डॉलर के बीच रहेगा.

Yahoo ने भी 1600 लोगों की छंटनी की

छंटनी की खबरों के आने का सिलसिला जारी है. एक और बड़ी टेक कंपनी याहू (Yahoo) ने भी अपने कर्मचारियों की छंटनी की है. कंपनी ने 1600 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है. यह कंपनी के कुल वर्कफोर्स का 20 फीसदी है. इससे पहले बड़ी मनोरंजन कंपनी डिज्नी (Disney Layoffs 2023) ने भी अपने 7,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था. कंपनी के सीईओ बॉब इगर ने कंपनी को हो रहे नुकसान के कारण यह फैसला लिया था.

2 thoughts on “छंटनी का दौर जारी, Meta फिर कई कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भूकंप से तबाह हुए तुर्की के नूरदागी में तबाही के बीच शख्स ने पढ़ी नमाज

#WATCH_VIDEO | A man offers prayers among scenes of devastation in earthquake-ravaged Nurdağı, Turkey
#WATCH_VIDEO | A man offers prayers among scenes of devastation in earthquake-ravaged Nurdağı, Turkey

You May Like

error: Content is protected !!