अब याहू में छंटनी की तैयारी, 20% से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी कंपनी

MediaIndiaLive

Now preparing for retrenchment in Yahoo, the company will lay off more than 20 percent of its employees

Now preparing for retrenchment in Yahoo, the company will lay off more than 20 percent of its employees
Yahoo will lay off more than 20 percent of its employees

छंटनी की आग अब टिकटॉक की इंडियन टीम तक जा पहुंची है, बता दें कि अब टिकटॉक ने भी अपनी पूरी इंडियन टीम को बर्खास्त कर दिया है.

Now preparing for retrenchment in Yahoo, the company will lay off more than 20 percent of its employees

छंटनी के इस दौर में ByteDance के स्वामित्व वाला शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक भी पीछे नहीं है. इस मामले से परिचित कुछ सूत्रों ने हाल ही में इस बात की जानकारी इकनॉमिक टाइम्स को दी है कि इस सप्ताह के शुरुआत में Tiktok ने अपनी पूरी इंडियन टीम यानी टिकटॉक में काम करने वाले सभी भारतीयों को बर्खास्त करते हुए कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

इस हफ्ते के शुरुआत में 40 लोगों को पिंक स्लिप (Tiktok Pink Slip) दे दी गई है. साथ ही कॉल कर टिकटॉक में काम करने वाले कर्मचारियों को इस बात की भी जानकारी दी गई है कि छंटनी कर अगर लोगों को कंपनी से निकाला जा रहा है तो कंपनी उन्हें 9 महीने तक की तनख्वाह देगी.

इस मामले से परिचित एक सूत्र ने अपना नाम छुपाने की शर्त पर इकनॉमिक टाइम्स को इस बात की जानकारी दी है कि टिकटोक इंडिया के कर्मचारियों को कहा गया है कि 28 फरवरी उनका आखिरी दिन होगा. उन्हें अन्य अवसरों यानी नई जॉब तलाश करने के लिए कंपनी की तरफ से कुछ बेनिफिट्स दिए जाएंगे.

कंपनी ने कर्मचारियों को बताया कि चीनी ऐप्स पर सरकार के रुख के कारण कंपनी भारत में अपने ऑपरेशन यानी काम को फिर से शुरू नहीं कर सकती है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ByteDance ने फिलहाल गुरुवार तक इस मामले में कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

याद दिला दें कि सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए जून 2020 में टिकटॉक समेत लगभग 300 अन्य चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसके बाद कंपनी के इंडिया ऑफिस के कई कर्मचारी ज्यादातर दुबई और ब्राजील में काम कर रहे थे.

बता दें कि जब भारत में टिकटॉक पर बैन लगाया गया है उस वक्त कंपनी के पास 200 मिलियन से ज्यादा यूजर्स थे. भारत में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने के बाद Meta के फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram ने यूजर्स के लिए Reels फीचर की शुरुआत की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिंदू सेना सुप्रीम झटका, भारत में BBC पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार

Supreme Court dismisses a PIL seeking complete ban on the BBC
Courts cannot direct states to implement particular schemes: SC

You May Like

error: Content is protected !!