मुंबई में आतंकी हमले की धमकी वाला मिला ईमेल, NIA-पुलिस की जांच शुरू

MediaIndiaLive

Mail threatening terror attack in Mumbai received; NIA, police initiate joint probe

Mail threatening terror attack in Mumbai received; NIA, police initiate joint probe
Mail threatening terror attack in Mumbai received; NIA, police initiate joint probe

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को धमकी भरा एक ई-मेल मिला है। ई-मेल में मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद जांच एजेंसियां सतर्क हो गई है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

Mail threatening terror attack in Mumbai received; NIA, police initiate joint probe

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को एक ई-मेल मिला है। इस ई-मेल में मुंबई में आतंकी हमले की धमकी मिली है। मेले भेजने वाले ने खुद को तालिबानी बताया है। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

महाराष्ट्र के कई शहरों में अलर्ट जारी

समाचार एजेंसी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि एनआईए ने मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी है। वहीं, आतंकी हमले की धमकी के बाद महाराष्ट्र के कई शहरों में अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई पुलिस के सूत्रों ने कहा, “धमकी देने वाले ने खुद को तालिबानी बताया है। ई-मेल में कहा है कि मुंबई में आतंकी हमला होगा।” एनआईए अब मुंबई पुलिस के साथ मिलकर इसकी छानबीन कर रही है।

मुंबई के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

इससे पहले इसी साल जनवरी में मंगलवार को मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एक धमकी भरी कॉल आई थी। इस कॉल में अज्ञात शख्स ने स्कूल को उड़ाने की धमकी दी थी। मुंबई पुलिस ने इस बारे में बताया था कि स्कूल के लैंडलाइन पर दोपहर साढ़े चार बजे एक कॉल आया था। अज्ञात शख्स ने स्कूल में बम रखने का दावा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BBC डॉक्यूमेंट्री पर रोक लगाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस

Supreme Court issues notice to the Centre on plea seeking direction to restrain the Central government from censoring the BBC documentary
Press Club of India condemns IT surveys at BBC offices

You May Like

error: Content is protected !!