गुरुग्राम में कंझावला जैसा कांड, कार के नीचे फंसी बाइक को कई किमी तक घसीटता रहा चालक

MediaIndiaLive

Kanjhawala-like incident in Gurugram, The driver kept dragging the bike stuck under the car for several kilometers – Video goes viral

Kanjhawala-like incident in Gurugram, The driver kept dragging the bike stuck under the car for several kilometers
Kanjhawala-like incident in Gurugram, The driver kept dragging the bike stuck under the car for several kilometers

गुरुग्राम से भी दिल्ली के कंझावला जैसा एक मामला सामने आया है। जहां कार सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ये घटना गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Kanjhawala-like incident in Gurugram, The driver kept dragging the bike stuck under the car for several kilometers – Video goes viral

दिल्ली के कंझावला जैसा एक मामला गुरुग्राम से भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कार सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ये घटना गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक टक्कर के बाद बाइक सवार युवक कार के नीचे फंस गए। इसके बाद भी कार चालक उन्हें बाइक समेत 4 किमी तक घसीटता रहा।

बाइक सवार युवकों ने पुलिस को बताया कि कार से टक्कर लगने के बाद वह सड़क पर गिर गए। पीड़ितों का कहना है कार चला रहा व्यक्ति नशे में लग रहा था। टक्कर लगने के बाद दोनों युवक चिल्लाते रहे लेकिन उसने कार नहीं रोकी। इस मामले की शिकायत गुरुग्राम के सेक्टर-65 थाना में दर्ज कराई गई है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह घटना उस समय की है जब पीड़ित अपने ऑफिस से घर जा रहे थे। जैसे ही वह सेक्टर-62 के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

पुलिस का कहना है कि पीड़ितों को इस घटना में कोई गंभीर चोट नहीं आई है। कार रुकने के बाद पीड़ितों ने घटनास्थल की फोटो भी ली थी। बता दें कि नए साल पर दिल्ली के कंझावला में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। 20 साल की एक स्कूटी सवार लड़की में कार ने टक्कर मार दी थी। घटना के बाद पीड़िता कार में फंस गई लेकिन आरोपी कार को दौड़ाते रहे। इस घटना में पीड़िता की दर्दनाक मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुंबई में आतंकी हमले की धमकी वाला मिला ईमेल, NIA-पुलिस की जांच शुरू

Mail threatening terror attack in Mumbai received; NIA, police initiate joint probe
Mail threatening terror attack in Mumbai received; NIA, police initiate joint probe

You May Like

error: Content is protected !!