ममता शर्मसार: 15 घंटे पहले जन्मी बच्ची, कड़ाके की सर्दी में झाड़ियों में फेंका; 4 दोस्तों ने बचाई जान

MediaIndiaLive

Ruthless parents | Baby girl just born 15 hours ago, dumped in the bush in cold winter; 4 friends saved her life

Baby girl just born 15 hours ago, dumped in the bush in cold winter
Baby girl just born 15 hours ago, dumped in the bush in cold winter

डॉक्टरों के मुताबिक यह चारो दोस्त जब बच्ची को लेकर आए तो वह बिल्कुल ठंडी हो गई थी. तत्काल उसकी नब्ज देखने के बाद उसे वार्मर में रखा गया. इससे थोड़ी ही देर में बच्ची नार्मल होने लगी.

Ruthless parents | Baby girl just born 15 hours ago, dumped in the bush in cold winter; 4 friends saved her life

राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी ठंड में एक मां ने 15 घंटे पहले पैदा हुई अपनी नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया. संयोग से थोड़ी ही देर बाद चार दोस्त वहां से टहलते हुए निकले तो बच्ची को देखा. इसके बाद इन दोस्तों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया. घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले में बालोतरा कस्बे की है. डॉक्टरों के मुताबिक देर तक ठंड में पड़े रहने की वजह से बच्ची का शरीर ठंड हो गया है, लेकिन अब उसे वार्मर में रखा गया है. फिलहाल उसकी जान को कोई खतरा नहीं है.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस इस मासूम की निर्दयी मां की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक बालोतरा में रहने वाले चार दोस्त मुकेश कुमार, मांगीलाल, प्रकाश कुमार और राजू सोमवार की सुबह टहलने के लिए निकले थे. जैसे ही वह रेलवे स्टेशन के रास्ते आगे बढ़े, उन्हें सड़क के किनारे कंटीली झाड़ियों से नवजात के रोने की आवाज आई. इन चारों दोस्तों ने लपक कर देखा तो पता चला कि बबूल की झाड़ियों में एक पैकेट पड़ा है और उसी में यह बच्ची पड़ी है. इन चारों दोस्तों ने तुरंत पैकेट खोलकर बच्ची को बाहर निकाला और अपने कपड़े ओढ़ाकर उसे राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया.

जांच के बाद उपचार शुरू

डॉक्टरों के मुताबिक यह चारो दोस्त जब बच्ची को लेकर आए तो वह बिल्कुल ठंडी हो गई थी. तत्काल उसकी नब्ज देखने के बाद उसे वार्मर में रखा गया. इससे थोड़ी ही देर में बच्ची नार्मल होने लगी. इसके बाद बच्ची को फीडिंग कराया गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

बेटे की चाहत में बेटी की हत्या का प्रयास

पुलिस ने बताया कि बच्ची काफी सुंदर है, लेकिन बेटी है. शायद इसके मां बाप को बेटे की चाहत होगी, लेकिन जब बेटी पैदा हो गई तो इसके मां बाप ने इस तरह से छुटकारा पाने का प्रयास किया है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में बच्ची के अज्ञात मां बाप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस आसपास के अस्पतालों में पता करने का प्रयास कर रही है कि बीते 24 घंटे के अंदर कितने और कहां कहां बच्चे पैदा हुए हैं. इसके अलावा पुलिस आसपास के गांवों में मैन्यूअल सर्विलांस से भी बच्ची के मां बाप के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला! होगा दुरूपयोग इसलिए दीवानी विवाद' के मामले में नहीं लागू हो सकता 'SC/ST एक्ट'

Civil dispute can’t be converted to a case under SC/ST Act | Supreme court
Delay in transfer of HC judges: ‘May result in administrative, judicial actions which may not be palatable’, SC warns Modi governmen

You May Like

error: Content is protected !!