अंकिता हत्याकांड: आरोपियों का नार्को टेस्ट होगा या नहीं? कोर्ट इस दिन सुनाएगा फैसला

MediaIndiaLive 1

Uttarakhand | In Ankita Bhandari Murder Case, Court Hears Plea For Narco Test Of Accused

Uttarakhand | In Ankita Bhandari Murder Case, Court Hears Plea For Narco Test Of Accused
Uttarakhand | In Ankita Bhandari Murder Case, Court Hears Plea For Narco Test Of Accused

अंकिता भंडारी केस में बचाव पक्ष के अधिवक्ता अमित सजवान ने बताया कि आज कोई फैसला नहीं हुआ है। वहीं, शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट को लेकर फैसला होना था, लेकिन अब पांच जनवरी तक इंतजार करना होगा।

Uttarakhand | In Ankita Bhandari Murder Case, Court Hears Plea For Narco Test Of Accused

उत्तराखंड की अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने से संबंधित मामले की मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख मुकर्रर की है। अब इस मामले में सुनवाई आगामी पांच जनवरी को होगी। उसी दिन कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।

बचाव पक्ष के अधिवक्ता अमित सजवान ने बताया कि आज कोई फैसला नहीं हुआ है। वहीं, शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट को लेकर फैसला होना था, लेकिन अब पांच जनवरी तक इंतजार करना होगा।

आपको बता दें कि 12 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई में तीन आरोपियों में से दो सौरभ और पुलकित ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नार्को टेस्ट के लिए सहमति प्रदान की थी, जबकि तीसरे आरोपी अंकित ने अदालत से दस दिन का समय मांगा था। इसके बाद 22 दिसंबर की सुनवाई के दौरान तीनों आरोपियों के वकील अमित ने अदालत के माध्यम से एसआईटी से सवाल किए थे कि वह ये टेस्ट क्यों कराना चाहती है।

अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों के खिलाफ एसआईटी ने 86 दिन की विवेचना के बाद 500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है। इसमें 100 गवाहों के नाम और 30 से ज्यादा दस्तावेजी साक्ष्य शामिल हैं।

पुलिस ने मांग की थी कि पुलकित, सौरभ और अंकित का नार्को व पॉलीग्राफ टेस्ट कराना जरूरी है। आरोपियों ने वीआईपी गेस्ट की जानकारी छुपाई है। साथ ही पुलकित के मोबाइल की जानकारी भी नहीं दी जा रही है। लिहाजा पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट की अनुमति दी जाए।

आपको बता दें कि 18 सितंबर की रात को वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में अपनी कर्मचारी अंकिता भंडारी के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी। करीब तीन दिनों तक इस मामले की ढिलाई से जांच की गई। इसके बाद शासन के निर्देश पर मामले को रेगुलर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सारी बात उगल दी।

आरोप के मुताबिक पुलकित और अंकिता के बीच झगड़ा हुआ था। ऋषिकेश से लौटते वक्त अंकिता और पुलकित के बीच नहर किनारे फिर से विवाद हुआ और इस बीच पुलकित ने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया। पुलिस ने इस मामले में 22 सितंबर को पुलकित, अंकित और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया था।

One thought on “अंकिता हत्याकांड: आरोपियों का नार्को टेस्ट होगा या नहीं? कोर्ट इस दिन सुनाएगा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब देब के पैतृक घर पर भीड़ का हमला, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Biplab Deb's Home Attacked | The incident occurred at a time when a group of priests arrived at Deb's residence at Rajdhanagar in Jamjuri area
Former CM Biplab Deb's Home Attacked
error: Content is protected !!